Logo
स्वाति मालीवाल का यह बयान अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार पर आरोपों को लेकर सामने आया है, जिन पर स्वाति मालीवाल ने मारपीट का आरोप लगाया था। आइए जानते हैं क्यों बोली- अगर मैंने झूठ बोला हो तो मुझे फांसी दे दी जाए। 

Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा बयान देते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और खुद पर लगे आरोपों को लेकर लाई डिटेक्टर टेस्ट (Narco Analysis or Polygraph Test) की मांग की है। स्वाति मालीवाल का यह बयान अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार पर आरोपों को लेकर सामने आया है, जिन पर स्वाति मालीवाल ने मारपीट का आरोप लगाया था।

स्वाति मालीवाल ने की यह मांग

स्वाति मालीवाल ने कहा कि मेरा और अरविंद केजरीवाल का लाइव नार्को एनालिसिस/पॉलीग्राफ टेस्ट हो, और अगर मैंने झूठ बोला हो तो मुझे फांसी दे देना। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें सत्ता और पैसे के दम पर चुप कराने की कोशिश की गई, लेकिन वह डरने वाली नहीं हैं। स्वाति मालीवाल का यह बयान उनके द्वारा पहले लगाए गए आरोपों से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल के सीएम आवास में उनके पीए बिभव कुमार द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था। हालांकि, बिभव कुमार को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन दिल्ली सरकार होने के बावजूद बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

पैसे और पावर के दम पर मुझे चुप करवाना चाहते थे

स्वाति मालीवाल ने एक समाचार एजेंसी एएनआई को दिए पुराने इंटरव्यू में कहा कि इन्हें लगा था कि पैसे और पावर के दम पर मुझे चुप करवा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि वह सच बोल रही हैं और अगर किसी ने गलत आरोप लगाए हैं, तो उन्हें अपने बयान का खुलासा करने का पूरा हक है। 

स्वाति मालीवाल ने किया और बड़ा आरोप

स्वाति मालीवाल ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में दिल्ली और पंजाब में शराब और रियल एस्टेट के धंधे को लेकर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो खेल शराब से रचा गया, वह पंजाब में उससे 100 गुना बड़ा खेल बन चुका है, जिसमें बिल्डर्स और रियल एस्टेट के लोग शामिल हैं। स्वाति ने आगे कहा कि घी के डब्बे ऑस्ट्रेलिया और दिल्ली बराबर पहुंच रहे हैं, और इन बड़े अवैध कामों को पास करवा लिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरों का इस्तेमाल करके पंजाब को खोखला किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: CAG Report: दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद भाजपा ने उठाया सवाल, केजरीवाल के अंदर बताया कांग्रेस का वायरस

राजनीतिक आरोपों के बीच स्वाति मालीवाल का बयान

स्वाति मालीवाल के इस बयान से राजनीतिक माहौल गरमा सकता है। क्योंकि, उनके आरोप सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं। स्वाति ने यह भी कहा कि यह चंदे के काले धंधे में वही लोग शामिल हैं जो पहले भी इसमें लिप्त थे, लेकिन अब कुछ नए चेहरे भी सामने आए हैं। स्वाति मालीवाल के बयान और उनकी लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग से यह स्पष्ट हो रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले उनकी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल तेज हो सकता है। अब यह देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और क्या स्वाति मालीवाल की मांग पर कोई बड़ा कदम उठाया जाता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: आतिशी आज दाखिल नहीं करेंगी नामांकन, रोड शो करने के बाद बदला फैसला

5379487