Logo
Avadh Ojha Nomination: आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा के चुनाव लड़ने की मुश्किलों पर विराम लग गया है। अवध ओझा 15 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

Avadh Ojha Nomination: आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अवध ओझा को लेकर खबर आ रही थी कि वे अब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे क्योंकि वे खुद दिल्ली के मतदाता नहीं हैं। वो ग्रेटर नोएडा के मतदाता है। हालांकि इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल समेत अन्य आप नेताओं का कहना था कि अवध ओझा ने सात जनवरी को ही अपना वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली शिफ्ट कराने के लिए आवेदन दे दिया था। 

आप नेताओं ने चुनाव आयोग से की मुलाकात

इसके बाद अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और भगवंत मान चुनाव आयोग से मुलाकात करने गए थे। चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली ट्रांसफर किया जाएगा। अवध ओझा 15 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल भाजपा के नेताओं पर भी हमलावर होते नजर आए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और सांसदों के बंगलों के पते पर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद भाजपा ने उठाया सवाल, केजरीवाल के अंदर बताया कांग्रेस का वायरस 

7 जनवरी को वोट ट्रांसफर के लिए भरा था फॉर्म

बता दें कि सोमवार सुबह अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया था कि पटपड़गंज से उम्मीदवार अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा का था। उन्होंने 7 जनवरी को अपने ग्रेटर नोएडा के वोट को दिल्ली में ट्रांसफर कराने के लिए फॉर्म आठ भरा था। अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में सीईओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 24 घंटे पहले ही चुनाव आयोग ने आखिरी तारीख 7 जनवरी से बदलकर 6 जनवरी कर दी। इस मामले में उन्होंने चुनाव आयोग से बात की वेकिन कोई हल नहीं निकला। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि अवध ओझा अब पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। 

इस तरह उनका अचानक आम आदमी पार्टी में शामिल होना भी व्यर्थ हो जाएगा। इसके बाद अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी, संजय सिंह और भगवंत मान चुनाव आयोग गए और वहां जाकर इस मामले पर बात की। इसके बाद इन अटकलों पर विराम लग गया और अब कहा जा रहा है कि अवध ओझा 15 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

ये भी पढ़ें: बांसुरी स्वराज ने मानहानि याचिका को बताया राजनीतिक हथकंडा, जानें कोर्ट में क्या कहा?

5379487