Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा का चुनाव नजदीक है। इस बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। एक मुस्लिम युवक ने बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया के रैगरपुरा, करोल बाग स्थित आवास के एड्रेस पर अपना वोटर कार्ड बनवा लिया है। इसकी जानकारी मिलने पर बीजेपी सांसद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए डीसीपी एम हर्षवर्धन को लिखित में शिकायत कर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
धोखाधड़ी से बनवाया वोटर कार्ड
योगेंद्र चंदोलिया उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं और वह रैगरपुरा, करोल बाग में स्थित आवास में रहते हैं। ऐसे में चुनाव से पहले एक बड़ा खुलासा हुआ, जिसमें पता चला कि एक मुस्लिम युवक के वोटर कार्ड में सांसद चंदोलिया के आवास का एड्रेस लिखा हुआ है। पुलिस को दी गई शिकायत में सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने बताया कि उनके आवास के पते पर बिना उनकी सहमति और वैध दस्तावेजों के धोखे से वोटर आईडी कार्ड बनवाया गया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव की प्रक्रिया का उल्लंघन है, जो चुनाव को लेकर गंभीर चिंता पैदा करता है। जांच में पाया गया कि यूसुफ नाम के युवक ने धोखाधड़ी करके सांसद के एड्रेस पर अपना वोटर कार्ड बनवा लिया है।
युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
बीजेपी सांसद ने बताया कि उनका पूरा परिवार इस एड्रेस पर रहता है और उन्होंने 40 साल में कभी किसी किरायेदार को नहीं रखा है। ऐसे में इस तरह की घटना सामने आने पर चंदोलिया ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच करके दोषियों को सख्त सजा देनी चाहिए। अब इस मामले में चुनाव आयोग के संबंधित अधिकारी द्वारा युसूफ नाम के मतदाता के पहचान पत्र की जांच की जा रही है। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं, जिसके बाद 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Delhi Elections: BJP प्रत्याशी ने पैरों तले रौंदा आम आदमी पार्टी का झंडा, AAP बोली- ये हार की बौखलाहट है