Logo
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को बेरोजगार मुक्त कराने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली में अलग-अलग समस्याओं पर काम कर रही है लेकिन आने वाले पांच साल रोजगार केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए टीम काम कर रही है।

Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां बढ़-चढ़कर घोषणाएं कर रही हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी एक के बाद एक चुनावी घोषणा कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने इस बार युवाओं को साधने की कोशिश करते हुए रोजगार का ऐलान किया है। ये तो हम सभी जानते हैं कि देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है। बेरोजागारी को लेकर हर चुनाव में बात होती है, जिसको देखकर युवा चुनावी समीकरण बनाते हैं। ऐसे में अरविंद केजरीवाल की ये घोषणा उनके लिए कितनी फायदेमंद होगी ये तो 8 जनवरी को ही पता चलेगा। 

रोजगार होगी केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता

आम आदमी पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से अरविंद केजरीवाल की वीडियो लाइव की गई है। इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने 'शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत कई क्षेत्रों में काम किए लेकिन उन्हें दुख है कि दिल्ली के बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़कर भी रोजगार की खोज में लगे रहते हैं, घर में बैठे रहते हैं। उन बच्चों को नौकरी नहीं मिल पाती, जिसके कारण वे गलत संगत या अपराध के क्षेत्र में चले जाते हैं, जिन्हें वापस लाना मुश्किल हो जाता है। अगले 5 साल में हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी कि हम युवाओं के लिए रोजगार और नौकरियां पैदा करेंगे।

ये भी पढ़ें: ताहिर हुसैन की जमानत पर बंटे जज: एक ने बताया सही, तो दूसरे ने किया खारिज, फैसले के लिए नई पीठ का होगा गठन!

आज के समय में सबसे ज्यादा परिवार रोजगार के कारण पीड़ित हैं। आम आदमी पार्टी सभी क्षेत्रों में काम कर रही है साथ ही हमने तय किया है कि अगले पांच सालों में हमारी प्राथमिकता होगी कि हम दिल्ली को बेरोजगारी से दूर कर दें। हमारकी टीम दिल्ली के रोजगार को लेकर काम कर रही है। इस टीम में सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, आतिशी मार्लेना, राघव चड्ढा और अन्य पढ़े लिखे नेता शामिल हैं।

कोरोना के समय में 12 लाख युवाओं को दिलाई नौकरी

अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के समय को याद दिलाते हुए कहा कि कोरोना के समय बड़े स्तर पर लोगों की नौकरियां गई थीं लेकिन उस समय पर भी हमने दिल्ली सरकार के माध्यम से प्रयास करते हुए 12 लाख लोगों को रोजगार दिया था। आज पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और हमने दो साल के अंदर 48 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी और 3 लाख से ज्यादा युवाओं के लिए प्राइवेट नौकरी का इंतजाम कर चुके हैं। हमें रोजगार देना आता है और हमारी नियत भी साफ है। हमारे मन में आपकी समस्या की पीड़ा है। इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा क्योंकि ये काम मैं अकेला नहीं कर सकता। जैसे हमने अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया, ऐसे ही हम रोजगार के लिए भी काम करेंगे। 

ये भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा का पलटवार: केजरीवाल-मान पर 100 करोड़ की मानहानि का केस, पंजाबियों पर बेबुनियाद आरोपों का किया खंडन

5379487