Namo Bharat Train Modipuram to Delhi: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर यात्रियों के लिए नई सौगात लेकर आ रहा है। यह ट्रेन नई दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर मेरठ के मोदीपुरम तक जाएगी। 82 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर 16 नमो भारत स्टेशन और मेरठ मेट्रो के लिए 9 अलग से स्टेशन बनाए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि जून 2025 तक यह सेवा पूरी तरह से शुरू हो जाएगी, जिससे यात्री महज 50 मिनट में मोदीपुरम से दिल्ली पहुंच सकेंगे।
तीन चरणों में होगा संचालन
मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में अप्रैल 2025 तक मेरठ साउथ से शताब्दीनगर तक संचालन शुरू होगा, जबकि दूसरे चरण में मई 2025 तक शताब्दीनगर से बेगमपुल तक विस्तार किया जाएगा। इसके बाद, तीसरे और अंतिम चरण में जून 2025 तक बेगमपुल से मोदीपुरम तक ट्रेन दौड़ने लगेगी। वर्तमान में मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर तक 55 किलोमीटर की दूरी तय की जा रही है, जिसमें लगभग 35-40 मिनट का समय लग रहा है। इस विस्तार के बाद दिल्ली से मेरठ तक का सफर और भी तेज और सुगम हो जाएगा।
मेरठ में होंगे 13 स्टेशन
मेरठ के रैपिड रेल कॉरिडोर में कुल 13 स्टेशन होंगे। इनमें से बेगमपुल, मेरठ सेंट्रल और भैंसाली अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। अन्य 10 स्टेशन एलिवेटेड होंगे। मेरठ मेट्रो और नमो भारत के स्टेशन जैसे, मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम है।
दिल्ली-मेरठ के बीच रूट और कनेक्टिविटी
नमो भारत ट्रेन दिल्ली में हीरो होंडा चौक से ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को भी कनेक्ट करेगी। NCRTC ने हीरो कंपनी के साथ मिलकर एक अंडरग्राउंड स्टेशन विकसित करने की योजना बनाई है, जिससे दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को बड़ा फायदा होगा। दिल्ली-मेरठ नमो भारत ट्रेन के प्रमुख स्टेशनों में सराय काले खां, न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदी नगर दक्षिण, मोदी नगर उत्तर, मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम शामिल हैं।
यह हाई-स्पीड कॉरिडोर दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के बीच यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन सुविधा प्रदान करेगा। इन स्टेशनों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वे प्रमुख बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मेट्रो रूट्स से सीधे जुड़े हों, जिससे यात्रियों को शहर के भीतर और अन्य क्षेत्रों तक सुगम यात्रा की सुविधा मिल सके।
किराया कितना होगा?
नमो भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए दो श्रेणियों के कोच उपलब्ध होंगे- स्टैंडर्ड और प्रीमियम। किराये की बात करें तो न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड कोच का किराया 150 और प्रीमियम कोच का किराया 225 निर्धारित किया गया है। इस ट्रेन के संचालन से दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा का समय एक तिहाई कम हो जाएगा, जिससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक सफर का अनुभव मिलेगा।
ये भी पढ़ें: नूपुर शर्मा ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, कड़ी सुरक्षा में हुआ स्नान, बोलीं- हर हर महादेव
आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन पर खास सुविधाएं
आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन पर यात्रियों को खास सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनकी यात्रा और अधिक सुगम और आरामदायक होगी। आनंद विहार स्टेशन एक भूमिगत स्टेशन है, जहां से यात्री मात्र 35 मिनट में मेरठ साउथ पहुंच सकते हैं। यह स्टेशन मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन की सुविधा प्रदान करता है, जिससे यह पिंक लाइन और ब्लू लाइन मेट्रो, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से सीधे जुड़ा होगा।
वहीं, न्यू अशोक नगर स्टेशन एक एलिवेटेड स्टेशन है, जो दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से सीधे कनेक्ट होगा। इस स्टेशन से नोएडा, मयूर विहार, वसुंधरा और चिल्ला गांव के यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा। यहां से यात्री 40 मिनट में मेरठ साउथ तक का सफर पूरा कर सकते हैं, जिससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा और भी तेज और सुविधाजनक हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Delhi Assembly Session: 1 मार्च के बाद भी बढ़ाई गई विधानसभा सत्र की तारीख, जानें अब कब तक चलेगा सदन?
रैपिड रेल से सफर होगा आसान
दिल्ली-मेरठ नमो भारत ट्रेन से अब यात्रियों को कम समय में आरामदायक सफर मिलेगा। यह ट्रेन गाजियाबाद, मोदी नगर और मेरठ के लाखों यात्रियों के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित होगी। 50 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचने की यह सुविधा आने वाले समय में दिल्ली-एनसीआर की ट्रैफिक समस्या को भी कम करने में मदद करेगी।