Logo
Delhi Election 2025: सोशल मीडिया पर भी आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी जंग लड़ी जा रही है। इससे इतर दिल्ली की बेटी नेहा ने महफिल लूट ली है। जानिये यह हैशटैग सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा...

Who is delhi ki beti neha: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जबरदस्त राजनीतिक दलों के बीच सियासी घमासान चल रहा है। विशेषकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने हाल में रामायण का ऐसा प्रसंग सुनाया था, जिसके चलते बीजेपी को उन पर हिंदु विरोधी करार देने का मौका मिल गया। सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर यूजर्स के बीच तीखी बहस जारी थी। इससे अतर अब सोशल मीडिया पर हैशटैग 'दिल्ली की बेटी नेहा' (#DelhiKiBetiNeha) तेजी से वायरल हो रहा है। तो चलिये बताते हैं कि नेहा कौन है, जिन्हें न्याय दिलाने के लिए ज्यादातर यूजर्स मैदान में उतर आए हैं।

दिल्ली की बेटी नेहा कौन?
हम दिल्ली भाजपा की प्रवक्ता रही नेहा शालिनी दुआ की बात कर रहे हैं। उन्होंने हाल में भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं पर आरोप लगाया था। वहीं भाजपा का तर्क था कि नेहा शालिनी पार्टी विरोधी गतिविधियां कर रही हैं, जिसके चलते उन्हें पार्टी से निकाला गया। नेहा दुआ ने आज भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भाजपा और संघ के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने मुझसे पूछा कि तुम भाजपा के खिलाफ हो या फिर कुछ गंदी मानसिकता वाले लोगों से? मैंने बताया कि कुछ लोगों के खिलाफ हूं। तो उन्होंने कहा कि फिर उन्हीं लोगों के खिलाफ आवाज उठाओ क्योंकि 9 साल भाजपा परिवार का मजबूत सिपाही रहने के बाद ऐसा करना गलत है। उन्होंने आगे लिखा कि मैंने भी महसूस किया कि मैं पूरी भाजपा के खिलाफ नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ कुछ लोगों के खिलाफ हूं और जब तक न्याय नहीं मिलता है। नेहा ने अपनी इस कमेंट को भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं को टैग कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर लगाए आरोप: '50 हजार से ज्यादा फ्लैट्स बर्बाद, गरीबों के घर खंडहर में तब्दील'

नेहा शालिनी ने यूजर्स की भी तारीफ की
नेहा शालिनी दुआ ने 'दिल्ली की बेटी नेहा' हैशटैग वायरल करने वाले यूजर्स की भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और महिलाओं की रिस्पेक्ट करने वाले पुरुषों ने #दिल्ली की बेटी नेहा ट्रैंड करके दिखाया कि नारी तू नारायणी है। उन्होंने यूजर्स के लिए धन्यवाद लिखा।

नेहा के बयानों पर कई यूजर्स असमंजस में
उधर, सोशल मीडिया यूजर्स नेहा शालिनी दुआ के बयानों को लेकर असमंजस में हैं। राम नामक यूजर्स ने लिखा, 'ऐसे यूटर्न लेकर आपने विश्वसनीयता खो दी है। पहले रोते हुए लिखा कि साधारण लोगों को वोट दो, फिर कहा कि बीजेपी छोड़ दी, फिर आप की सभा में गई पटका पहना, फिर कहा आप जॉइन नहीं की, अब कह रही हो बीजेपी को वोट दो।' इसी प्रकार कई यूजर्स भी नेहा को उनके बयानों को लेकर तंस कस रहे हैं।

5379487