Noida Metro: दिल्ली मेट्रो को दिल्ली की जान कहा जाता है क्योंकि रोजाना 40 लाख से ज्यादा लोग दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं। इससे सड़कों पर जाम की स्थिति के साथ ही गाड़ियों से होने वाले धुएं से भी राहत मिलती है। दिल्ली मेट्रो एनसीआर के सभी शहरों को आपस में जोड़ती है। ऐसे में नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि दिल्ली मेट्रो के साथ ही नोएडा मेट्रो के विस्तार का काम जल्द शुरू होने वाला है।
जल्द शुरू होगी नोएडा लिंक लाइन परियोजना
एनएमआरसी की तरफ से जल्द ही नोएडा लिंक लाइन परियोजना का काम शुरू किया जाएगा। इस परियोजना के तहत बोटेनिकल गार्डन मेट्रो से सेक्टर 142 मेट्रो तक नया कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस योजना के तहत 11 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि इस परियोजना में कुल 2254 करोड़ रुपए की लागत लगाई जा सकती है। इस परियोजना के तहत लगभग 11.56 किलोमीटर की दूरी कवर की जाएगी। इस कॉरिडोर के बनने के बाद नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले लोग ब्लू और मजेंटा लाइन से सीधा इंटरचेंज कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: NCRTC ने उठाया कदम: गाजियाबाद RRTS और शहीद स्थल के बीच शटल सेवा शुरू, फ्री मिलेगी सुविधा
टोपोग्राफी सर्वेक्षण की तैयारी पूरी
इस परियोजना के लिए NMRC की तरफ से टोपोग्राफी सर्वेक्षण कराने की तैयारी हो चुकी है। खबरों की मानें तो बोटेनिकल गार्डन मेट्रो से सेक्टर 142 तक 11 नए स्टेशन प्रस्तावित हैं। इसमें पहला ब्लू और मजेंटा लाइन से इंटरचेंज करने के लिए बोटेनिकल गार्डन मेट्रो होगा। इसे पहले से बने हुए सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए NMRC ने यूपी सरकार को डीपीआर भेजा था। इसके बाद यूपी सरकार से मंजूरी मिलगई है और अब इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा और केंद्र सरकार से अप्रूवल मिलने के बाद 3 महीने के अंदर टेंडर जारी कर निर्माण कर काम शुरू किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस परियोजना को पूरा होने में लगभग पांच सालों का समय लग जाएगा।
बोटेनिकल गार्डन मेट्रो से सेक्टर 142 तक प्रस्तावित 11 नए स्टेशन
- बोटेनिकल गार्डन
- सेक्टर 44
- नोएडा प्रशासनिक भवन
- सेक्टर 97
- सेक्टर 105
- सेक्टर 108
- सेक्टर 93
- पंचशील बालक इंटर कॉलेज
- सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन
इस परियोजना से क्या फायदे होंगे
बता दें कि वर्तमान समय में चल रही मेट्रो कुछ ही इलाकों को आपस में जोड़ती है। हालांकि इस परियोजना के शुरू होने के बाद मेट्रो का विस्तार हो जाएगा और इससे नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस के आसपास बसे सेक्टरों व सोसायटियों को मेट्रो से सीधा कनेक्शन मिलेगा। मेट्रो लिंक होने के बाद रोजाना लगभग 1.25 लाख लोग इससे सफर कर सकेंगे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिलेगा और साथ ही मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को ब्लू और मेजेंटा लाइन के लिए मेट्रो बदलने के लिए भागदौड़ नहीं करनी होगी।
ये भी पढ़ें: Delhi Metro: 2026 तक 44 नए मेट्रो स्टेशन बनाएगी DMRC, जानें किस लाइन पर कितने स्टॉप बनाने की तैयारी