Logo
Noida Metro: नोएडा से दिल्ली जाने के लिए जल्द एक नई मेट्रो लाइन बनने जा रही है, जो ग्रेटर नोएडा से दिल्ली, गाजियाबाद जाने के लिए सीधी कनेक्टिविटी दे सकती है। इस नए कॉरिडोर के लिए टोपोग्राफी सर्वेक्षण शुरू होने जा रहा है। 

Noida Metro: नोएडा सेक्टर 142 से सेक्टर 38ए बोटेनिकल गार्डन तक नई मेट्रो लाइन बनने जा रही है। इस मेट्रो लाइन का टोपोग्राफी सर्वे भी शुरू होने जा रहा है। इसके बाद रूट का डिजाइन तैयार किया जाएगा। बता दें कि बोटेनिकल गार्डन मेट्रो से सेक्टर 142 मेट्रो तक नया कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके तहत 11 मेट्रो स्टेशन का निर्माण होगा, जो लगभग 11.56 किलोमीटर की दूरी को कवर करेंगे। इस कॉरिडोर के बनने के बाद ग्रेटर नोएडा से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद पहुंचने में आसानी हो जाएगी। 

क्या है टोपोग्राफी सर्वे 

टोपोग्राफी सर्वे एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो मेट्रो परियोजनाओं के सुरक्षित और कुशल निर्माण के लिए जरूरी है। इस सर्वेक्षण के माध्यम से जमीन की गहराई, ऊंचाई, आकार और स्थान का पता लगाया जाएगा। इस प्रक्रिया के जरिए चट्टान, मिट्टी, भूजल आदि की स्थिति का पता लगाया जाता है। ये सभी जानकारियां रूट की ड्राइंग डिजाइन तैयार करने के लिए जरूरी होती हैं।

क्या है टोपोग्राफी सर्वेक्षण का उद्देश्य

टोपोग्राफी सर्वेक्षण का उद्देश्य होता है कि इंजीनियरों को जमीन की विशेषता के बारे में पता लग सके। उसी के आधार पर नींव डाली जाती है और सुरंगों का निर्माण किया जाता है। इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट के जरिए बुनियादी ढांचा तैयार किया जाता है। मेट्रो निर्माण के लिए ये एक महत्वपूर्ण जानकारी होती है। टोपोग्राफी सर्वेक्षण कर रही जांच एजेंसी मिट्टी और चट्टान के वर्गीकरण का विवरण देते हुए एक डिटेल रिपोर्ट तैयार करती है। 

60 दिनों में देनी होगी रिपोर्ट

एजेंसी को काम सौंपने की तारीख से 60 दिनों के अंदर फील्ड वर्क पूरा करके रिपोर्ट भेजनी होगी। इसके बाद मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स से अनुमति ली जाती है। इसके बाद केंद्र सरकार से रूट की डीपीआर के लिए मंजूरी लेनी होगी। तब NMRC की तरफ से निर्माण कार्य शुरू करने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा।  

इस रूट पर दौड़ेगी मेट्रो

बोटेनिकल गार्डन मेट्रो से सेक्टर 142 तक 11 नए मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं। इसमें बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर 44, नोएडा प्रशासनिक भवन, सेक्टर 97, सेक्टर 105, सेक्टर 108, सेक्टर 93, पंचशील बालक इंटर कॉलेज और सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। यह रूट 11.56 किमी लंबा होगा और इसे बनने में लगभग 5 सालों का समय लगेगा। 

वर्तमान में नोएडा से ग्रेटर नोएडा मेट्रो कैसे पहुंचते हैं

बता दें कि वर्तमान समय में ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन चलती है। NMRC की तरफ से नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक एक्वा लाइन मेट्रो चलती है। ये रूट 29.7 किलोमीटर लंबा है। वहीं वर्तमान में नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली जाने के लिए सेक्टर 51 से सेक्टर 52 मेट्रो से इंटरचेंज करना होता है। इसमें भी हमें एक मेट्रो लाइन से दूसरी मेट्रो लाइन जाने के लिए दो कार्ड या टिकट की जरूरत होती है क्योंकि दोनों लाइन मर्ज नहीं है। यानी इन दोनों स्टेशनों के बीच सीधी कनेक्टिविटी नहीं है और इसके कारण लोगों को लगभग 400 मीटर पैदल चलकर मेट्रो लाइन बदलनी पड़ती है। 

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: 2026 तक 44 नए मेट्रो स्टेशन बनाएगी DMRC, जानें किस लाइन पर कितने स्टॉप बनाने की तैयारी

jindal steel jindal logo
5379487