Logo
पुलिस ने यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को रोडरेज के दौरान एक शख्स से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। 

नोएडा के थाना फेस-3 इलाके में रोजरेज के दौरान एक गाड़ी चालक के साथ मारपीट के आरोप में फेमस यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजवीर सिसोदिया का एक व्यक्ति के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक कार चालक को गाली देते हुए और उसकी पिटाई करते हुए नजर आए थे। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद थाना फेस-3 पुलिस ने गुरुवार शाम को राजवीर सिसोदिया को गिरफ्तार किया।

पीड़ित की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी

थाना प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसंबर को थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया के द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी। इस मामले का वायरल वीडियो होने के बाद पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2), 352 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित एक निजी बैंक में काम करता है और 16 दिसंबर की रात अपने दोस्त को सेक्टर-70 छोड़कर वापस सूरजपुर की ओर जा रहे थे।

टक्कर के बाद हुई थी मारपीट

बता दें कि यह 16 दिसंबर को जब राजवीर नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जा रहे थे। रास्ते में पर्थला फ्लाईओवर पर उनकी कार की एक दूसरी कार से टक्कर हो गई थी, जिसमें ग्रेटर नोएडा के डेल्टा निवासी सत्यवीर सिंह थे। एक मामूली सी टक्कर के बाद राजवीर ने सत्यवीर सिंह की कार को ओवरटेक करके रुकवाया और गाली गलौच देते उन पर हुए हमला कर दिया। इस दौरान मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो में राजवीर यह आरोप लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पीड़ित सत्यवीर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और साथ ही अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। इसके साथ ही उन्होंने चालक पर नशे में गाड़ी चलाने का भी आरोप लगाया।

सोशल मीडिया पर राजवीर के हैं लाखों फॉलोअर्स

राजवीर सिसोदिया का यूट्यूब पर 'राजवीर फिटनेस सीरीज' नाम से चैनल है, जिस पर 30 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इसके साथ इंस्टाग्राम पर भी उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। राजवीर सिसोदिया ने फेमस टीवी शो बिग बॉस में भी वाइल्ड कार्ड एंट्री भी की थी। इस वायरल वीडियो पर कई यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं, जिसमे बहुत से लोग राजवीर के आक्रामक व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि ताकतवर लोग कमजोर लोगों को देखकर उन्हें अपना निशाना बनाते हैं। वहीं कुछ लोग मामले की निष्पक्ष मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार: नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप, गुरुग्राम में था कंपनी का ऑफिस

5379487