BJP MLA Ravinder Singh Negi: दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने अपने क्षेत्र में मीट दुकानदारों के लिए फरमान जारी किया है। उन्होंने दुकानदारों को मंगलवार के दिन मीट की दुकान बंद रखने के लिए कहा है। साथ ही मांस को ढककर रखने की नसीहत भी दी है। इसको लेकर भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है।
रविंद्र सिंह नेगी ने शेयर किया पोस्ट
रविंद्र सिंह नेगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ' पटपड़गंज में मंगलवार को खुली चिकन शॉप बंद कराने का निर्देश दिया। इसकी वजह ये है कि ये मीट शॉप मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत कर रही थी। सनातन संस्कृति में धार्मिक स्थलों के आसपास शुद्धता और पवित्रता रखी जाती है। पावन स्थानों के आसपास मीट की दुकानों का संचालन आस्था और परंपरा के विरुद्ध है।'
पटपड़गंज विधानसभा में मंगलवार को खुली चिकन शॉप को बंद कराने का निर्देश दिया, क्योंकि यह मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत कर रही थी।
— Ravinder Singh Negi (@ravinegi4bjp) March 5, 2025
सनातन संस्कृति में धार्मिक स्थलों के आसपास शुद्धता और पवित्रता का विशेष महत्व होता है। ऐसे पावन स्थानों के आसपास ऐसी दुकानों… pic.twitter.com/YFbG1pMYqR
ये भी पढ़ें: EWS प्रवेश की ड्रा प्रक्रिया पूरी: आशीष सूद ने पारदर्शी तरीके से ड्रा निकाला, देखने के लिए लगाई गईं टीवी स्क्रीनें
वीडियो में क्या बोले विधायक
उनकी इस पोस्ट से साफ जाहिर है कि जिन दुकानों को बंद करने का उन्होंने फरमान जारी किया है, वो किसी मंदिर के आसपास हैं। इस वीडियो में रविंद्र को कहते सुना जा सकता है 'मीट की दुकान मंगलवार को बंद रखा करो। अगर मंगलवार को बंद रखने में कोई दिक्कत है, तो परमानेंट बंद कर दें। मीट खुला न रखा करो, इसे ढककर रखो। जो लोग मांसाहार नहीं करते हैं, उन्हें ये सब पसंद नहीं आता है।'
अवध ओझा को हराकर बने पटपड़गंज के विधायक
बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए। आठ फरवरी को परिणाम घषित हुए। इस दौरान पटपड़गंज विधानसभा से रविंद्र सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को हराकर जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें:- बजट से पहले झुग्गीवासियों से मिलेंगी सीएम रेखा गुप्ता: महिलाओं को 2,500 देने पर भी दिया जवाब, जानें क्या कहा