Delhi Politics: दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही आम आदमी पार्टी कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो रही है। आज आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने डीडीए द्वारा द्वारका के पार्क में फ्री एंट्री पर रोक लगाने पर बीजेपी को घेरा है। इसके अलावा भी महिला सम्मान योजना से लेकर बीजेपी के उस वादे पर भी सरकार को घेरा है, जिसमें भाजपा ने 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया था।
पार्क में एंट्री शुल्क लगाने पर घेरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आते ही दिल्ली का खजाना लूटना शुरू कर दिया है। डीडीए ने पार्क में फ्री एंट्री पर रोक लगाते हुए उस पर शुल्क देने के लिए बाध्य कर दिया है। रेखा गुप्ता ने दिल्ली की सीएम बनते ही कहा था कि दिल्ली का खजाना खाली हो चुका है, उन्होंने ऐसा इसलिए कहा था, ताकि वह दिल्ली वालों को फिर से लूट सके। उन्होंने आगे कहा कि आप जब सरकार में थी, तो लोगों को प्रोत्साहित कर रही थी कि पार्क में जाया करें, इससे स्वस्थ रहेंगे।
AAP Chief Spokesperson @PKakkar_ Addressing an Important Press Conference l LIVE https://t.co/pZL0zc9ay7
— AAP (@AamAadmiParty) March 2, 2025
एक-एक वादे का हिसाब लेंगे
प्रियंका कक्कड़ ने आगे कहा कि बीजेपी ने महिलाओं को 2,500 रुपये देने का भी वादा किया है। इसके अलावा होली और दिवाली पर फ्री सिलेंडर और वैसे 500 का सिलेंडर देने का भी वादा किया है। भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए जीतने भी वादे किए हैं, उसे यह निभाना होगा। हम बीजेपी से एक-एक वादे का हिसाब लेंगे।
गोपाल राय ने भी पर्यावरण को लेकर घेरा
आप नेता गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कुछ नसीहत भी दी है। उन्होंने कहा कि हमने 2016 में 365 दिनों में से 109 अच्छे दिन दिए और आज हमारे काम की वजह से लोगों को 209 अच्छे दिन और मिले। हमने दिल्ली में प्रदूषण कम किया, मौजूदा पर्यावरण मंत्री को इस संख्या को 309 अच्छे दिनों तक ले जाने के लिए काम करना चाहिए, जिसके लिए उन्हें रणनीति बनानी चाहिए।
#WATCH | Delhi | On Environment Minister Manjinder Singh Sirsa's statement on pollution control, Former Environment Minister and AAP leader Gopal Rai says, "... We gave 109 'achhe din' out of 365 days in 2016 and today due to our work, people had 209 'achhe din' further... We… pic.twitter.com/LhtOLYYWjv
— ANI (@ANI) March 2, 2025
उन्होंने कहा कि हमने केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद दिल्ली में 2000 इलेक्ट्रिक बसें चलाईं, अब 2000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर आनी चाहिए। दिल्ली और आसपास के राज्यों की सभी सरकारें डीजल बसें बंद करके पूरे दिल्ली एनसीआर में इलेक्ट्रिक बसें चलाएं। हमने ग्रीन बेल्ट को 20 फीसदी से बढ़ाकर 23.6 फीसदी किया और हम चाहते हैं कि नए मंत्री इसे 25 फीसदी तक बढ़ाने के लिए काम करें।
ये भी पढ़ें:- DDA का बड़ा फैसला: दिल्ली के इस फेमस पार्क में फ्री एंट्री पर रोक, अब देना होगा इतना शुल्क