दिल्ली नगर निगम के सदन की शनिवार को हुई बैठक हंगामेदार रही। भारतीय जनता पार्टी ने बैठक की शुरुआत होते ही हंगामा करना शुरू कर दिया। दुकानों के डी सीलिंग के मुद्दे पर भाजपा पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की। हंगामे के चलते चर्चा नहीं हो सकी, लेकिन दो प्रस्ताव पारित कर दिए गए। इसके बाद सदन की कार्यवाही अगली तिथि के लिए स्थगित कर दी गई।
एमसीडी की बैठक शुरू होते ही भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षद आमने-सामने आ गए। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कई पार्षद तो टेबल पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। आप पार्षदों का कहना था कि जिन दुकानों की सीलिंग हुई है, उसे डी सीलिंग किए जाए क्योंकि कोर्ट ने ऐसा ही आदेश दिया है। उधर, बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। हालांकि भारी हंगामे के बीच डी सीलिंग के मुद्दे पर दो प्रस्ताव पास कर दिए।
एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने भाजपा पर साधा निशाना
एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि उनके लिए भी राहत लेकर आएंगे। अब नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है, इसलिए भाजपा हमें काम करने दे। नीचे देखिये वीडियो...
Hon'ble Mayor @OberoiShelly, Deputy Mayor @AaleyIqbal, Leader of the house @Mukeshgoelaap Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/K5Fhqjuvoj
— AAP (@AamAadmiParty) December 23, 2023
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर लगाए आरोप
दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली नगर निगम की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो आप पार्टी ने कोर्ट के आदेश आने के बावजूद एक भी दुकान डी- सील नहीं की, वहीं दूसरी ओर अमर कॉलोनी मार्केट में 11 दुकानें दिल्ली नगर निगम द्वारा सील कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप पार्टी वास्तव में दुकानों को डी-सील करना चाहते थे, तो आज सदन की कार्रवाई में निगमायुक्त से कहलवाते कि भविष्य में दिल्ली में कोई भी दुकान सील नहीं होगी और कहीं भी तोड़फोड़ नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मेयर साहिबा डी-सीलिंग के मुद्दे पर सदन बुला रही हैं, वहीं दूसरी तरफ निगम द्वारा लाजपत नगर की अमर कॉलोनी मार्केट में 11 दुकानें सील कर दी गई हैं। भाजपा के पार्षदों ने सीलिंग का विरोध किया तो उनपर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी गई। उन्होंने मेयर से सवाल पूछा कि वे दुकानों को डी-सील करने के लिए क्या वे पार्टी आलाकमान का इंतजार कर रही हैं ?