South Delhi Madangir News: दिल्ली में नशा तस्करों का बढ़ता नेटवर्क पुलिस प्रशासन और आम जनता के लिए गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। हर दिन नशे के मामलों में हो रही बढ़ोतरी न केवल कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रही है, बल्कि समाज के युवा वर्ग पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। दिल्ली जैसे महानगर में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में दक्षिण दिल्ली के मदनगीर इलाके में एक महिला को उसके बैग से आ रही तेज दुर्गंध के कारण गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने महिला के पास से 2.20 किलो गांजा बरामद किया।
बैग से आ रही दुर्गंध ने खींचा लोगों का ध्यान
असल में मदनगीर इलाके के बाजार में एक महिला के बैग से इतनी तेज दुर्गंध आ रही थी कि लोग पास से गुजरते हुए परेशान हो गए। इस दुर्गंध ने एक गश्त पर तैनात पुलिसकर्मी का ध्यान भी खींचा। जिस मामले को लेकर अंबेडकर नगर थाने के हेड कांस्टेबल संजीव ने दुर्गंध को पहचानते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क किया और एक महिला अधिकारी को मौके पर बुलाने का अनुरोध किया। संजीव ने महिला पर तब तक नजर रखी जब तक दूसरे अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
गांजा बरामद होने पर कानूनी कार्रवाई
सब-इंस्पेक्टर सोनू झा, हेड कांस्टेबल संजीव और महिला कांस्टेबल कामिनी ने महिला को हिरासत में लिया और उसे अंबेडकर नगर थाने ले गए। तलाशी के दौरान महिला के बैग से 2.20 किलो गांजा बरामद हुआ। जिस मामले को लेकर दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि महिला को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट, 1985 (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985) की धारा 20 के तहत गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस की इस सतर्क कार्रवाई से अवैध नशीले पदार्थों के तस्करी नेटवर्क पर एक और प्रहार हुआ है। मामले की जांच जारी है।