New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक नवजात बच्चे का शव मिला है। ये शव रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ने वाले 'कपलर' पर मिला है। बच्चे का शव खून से सना हुआ था। हालांकि उसके शव पर किसी तरह की चोट नहीं थी। रेलवे सुरक्षा बल ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सावधानी से बच्चे के शव को निकाला। इसके बाद उसे कलावती अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कपलर में मिला बच्चे का शव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के कपलर में जब बच्चे का शव मिला, तो वो पूरा खून से सना हुआ था लेकिन उसके शरीर पर खून के कोई निशान नहीं थे। शुरुआती जांच में लग रहा है कि किसी ने जन्म के बाद ही नवजात को वहां फेंक दिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास राजधानी कॉम्प्लेक्स में खड़ी ट्रेन के कपलर में बच्चे का शव मिला।
शव मिलने के बाद लोगों ने रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी। रेलवे सुरक्षा बल ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो बच्चा खून से लथपथ पड़ा था। उसे कलावती अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एलएचएमसी की मोर्चरी में भेज दिया गया।'
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है। बता दें कि दो डिब्बों के बीच जो कड़ी उन्हें जोड़ती है, उस हिस्से को कपलर कहा जाता है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बन रहा 201 KM का साइकिल ट्रैक: DDA ने तैयार किया रूट, पांच चरणों में पूरा होगा काम