Swati Maliwal Attack On AAP: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है, वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान के मुख्य सलाहकार विभव कुमार को लेकर सवाल उठाए हैं। स्वाति मालीवाल ने कहा कि पंजाब को कुछ लोग अपना पर्सनल एटीएम मानने लगे हैं, वहां पर जगह-जगह पर खुलेआम सैंड माइनिंग हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर पंजाब की जनता और विधायकों में काफी आक्रोश है।
विभव कुमार को लेकर केजरीवाल पर निशाना
स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि केजरीवाल ने कुछ महीने पहले अपने गुंडे विभव कुमार को भगवंत मान का मुख्य सलाहकार बना रखा है। इस दौरान उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि विभव कुमार इतने समय से पंजाब में क्या कर रहा है। क्या अब पंजाब से लूटा हुआ पैसा दिल्ली में आ रहा है। इसके अलावा मालीवाल ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में चुनाव हारने के बाद अपनी राजनीति को जिंदा रखने के लिए पंजाब की ओर रुख कर रहे हैं। मालीवाल ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब ने केजरीवाल को जनादेश दिया है, लेकिन आज तक उन्होंने पंजाब के लिए क्या किया है।
#WATCH | Delhi | Rajya Sabha MP Swati Maliwal says, "Some people have started considering Punjab as their personal ATM... There is a lot of anger among the people and MLAs of Punjab. Arvind Kejriwal has appointed his goon Vibhav Kumar as the chief advisor of Bhagwant Mann... Is… pic.twitter.com/hwQaKRZbe9
— ANI (@ANI) February 11, 2025
मालीवाल ने केजरीवाल को दी नसीहत
स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल सुधर जाओ, वरना दिल्ली की ही तरह पंजाब की जनता भी सुधार देगी। इसके अलावा केजरीवाल की ओर से पंजाब के विधायकों की बुलाई गई मीटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं है। बता दें कि आज मंगलवार को दिल्ली के कपूरथला हाउस में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत उनकी कैबिनेट के तमाम मंत्री और प्रदेश के विधायकों और सांसदों की आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक हुई है। जिसके बाद सूचना सामने आई है कि पंजाब में आप सरकार पहले के जैसे ही चलती रहेगी और सत्ता में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल सहित इन AAP नेताओं की बढ़ेंगी मुश्किलें, ACB करेगी कानूनी कार्रवाई, जानें पूरा मामला