Swati Maliwal: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वे दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं और अस्पतालों का दौरा कर रही हैं। वे यहां जाकर लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या सुनती हैं। साथ ही उस इलाके की कमियों की वीडियो बनाकर लोगों को वहां की हालत से रूबरू कराती हैं। आज सुबह स्वाति मालीवाल बवाना विधानसभा क्षेत्र पहुंचीं। वहां के हालात देखकर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ओपेन चैलेंज दे दिया। 

बवाना विधानसभा क्षेत्र की हालत 

सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली के बवाना विधानसभा इलाके में पहुंचीं। उन्होंने इसकी एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा 'धिक्कार है उस राजा पर, जो खुद शीशमहल में ऐश करे और जनता को गंदगी में रहने को मजबूर कर दे।' बवाना विधानसभा क्षेत्र की हालत दयनीय है। 

ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल ने पालम में पानी को लेकर जताई कड़ी आपत्ति, कहा- 'टैंकर माफियों की गुंडागर्दी नहीं चलने दूंगी'

किन समस्याओं से जूझ रही बवाना की जनता

सड़कों पर सीवर की बदबू के कारण इंसानों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। यहां सभी नाले और सीवर खुले पड़े हैं। आए दिन लोग इनमें गिर जाते हैं और इसके कारण यहां के लोगों की जिंदगी नर्क हो रखी है। हर जगह कूड़ा ही कूड़ा नजर आ रहा है और यहां के लोग खुद ही सफाई करते हैं। पीने को पानी नहीं मिल रहा, लोगों को टैंकर का सहारा लेना पड़ता है। टैंकर वाले मनमानी करते हैं, जिसके कारण गरीब जनता खुद पानी खरीदने को मजबूर है। पार्कों के हाल भी बेहाल हैं। सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए डकार गए। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को ओपेन चैलेंज देते हुए कहा कि मैं आपको ओपेन चैलेंज दे रही हूं, इस इलाके में आकर दिखाओ। 

लोगों ने अपनी परेशानियों का किया जिक्र

जनता ने स्वाति मालीवाल से अपनी परेशानियों का जिक्र करते हुए बताया कि पीने के पानी की समस्या बेहद खराब है। चार दिन में एक बार टैंकर आता है और उसमें भी उन लोगों की किच-किच। नाली साफ भी नहीं होतीं और नाला भी नहीं बनाया गया। गरीब आदमी के साथ सरकार गलत काम कर रही है। सड़क की जगह पर गंदे पानी का तालाब बन गया है।   

ये भी पढ़ें: आप के दावों पर सवाल: स्वाति मालीवाल ने देर रात दिल्ली के अस्पतालों का किया दौरा, ठिठुरते लोगों से पूछा- दोषी कौन