दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है। जिसके बाद बीजेपी को दिल्ली में करीब 27 साल बाद अपना मुख्यमंत्री मिलेगा। हालांकि, अभी तक सीएम को लेकर किसी विधायक के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। पार्टी अभी भी अगला सीएम कौन होगा। इसको लेकर मंथन कर रही है। शीर्ष नेताओं को विधायकों के साथ बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच भाजपा के 10 नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को राट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेपी नड्डा के साथ इस मीटिंग में जो विधायक शामिल हुए थे। उनके नाम मुख्यमंत्री पद की लिस्ट में है। हालांकि, भाजपा के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि एक औपचारिक मुलाकात थी। वहीं जेपी नड्डा से मुलाकात करने वालों में विजेंद्र गुप्ता, शिखा राय, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, कुलवंत राणा, सतीश उपाध्याय, अनिल शर्मा, डॉ. अनिल गोयल और कपिल मिश्रा शामिल रहे। जिसके बाद से कयास लग रहे हैं कि इन 10 में से ही किसी एक को दिल्ली का सीएम चुना जाएगा।
उपराज्यपाल ने भी की विधायकों से मुलाकात
बता दें कि दिल्ली चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने सरकार गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है। ऐसे में जेपी नड्डा से विधायकों की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। वहीं उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी कई नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों ने मुलाकात की है। इसमें प्रवेश वर्मा, कैलाश गहलोत, अरविंदर सिंह लवली और विजेंद्र गुप्ता समेत कई विधायक शामिल है। इसके अलावा पिछले दिनों जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा इस दौरान भी हुई थी। वहीं भाजपा नेताओं का दावा है कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से आने के बाद होगा।