Logo
आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश कर रही है। मैं कहीं भागा नहीं हूं, बल्कि, अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हूं।

दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि उनका फोन भी स्विच ऑफ है और आखिरी लोकेशन साउथ ईस्ट दिल्ली के मीठापुर इलाके में थी। हालांकि, इस सबके बीच अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को खुद चिट्ठी लिख दी है। जिसमें उन्होंने पुलिस पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह कहीं भागे नहीं है। बल्कि, अपने विधानसभा क्षेत्र में ही है। 

ये भी पढ़ें- इन 10 नवनिर्वाचित विधायकों में से चुना जाएगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री! 

दरअसल, अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। जिममें उन्होंने कहा है कि मैं अपनी विधानसभा में ही हूं, मैं कहीं नहीं भागा हूं। दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं। वहीं दिल्ली पुलिस जिस आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी, वह पहले से ही जमानत पर है और उसने पेपर दिखा दिया तो पुलिस अपनी गलती को छिपाने के लिए मुझे फंसा रही है।  

क्या है AAP नेता अमानतुल्लाह खान पर आरोप

दिल्ली पुलिस ने AAP नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जामिया नगर में क्राइम ब्रांच के ऑपरेशन में बाधा डालने, वांटेड अपराधी शाबेज को भगाने और पुलिस को धमकी-मारपीट के मामले में FIR दर्ज की है। जिसके बाद से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही विधायक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन, विधायक ने खुद पुलिस को बताया है कि वह कहीं भागे ही नहीं है।

भाजपा के उम्मीदवार को हराकर तीसरी बार बने विधायक 

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह खान ने ओखला सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मनीष चौधरी को करीब 23,639 वोटों के बड़े अंतर से हराया था। अमानतुल्लाह खान को कुल 88,392 वोट मिले थे, जबकि मनीष चौधरी को 65,304 वोट मिले थे। अमानतुल्लाह खान ने इस सीट पर लगातार तीसरी बार कब्जा किया है। 

ये भी पढ़ें- Amanatullah Khan: अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए दिल्ली, यूपी और राजस्थान में रेड जारी, इस वजह से नहीं हो पा रही गिरफ्तारी!

5379487