Logo
दिल्ली के उपराज्यपाल ने मतदान दिवस को एक छुट्टी के रूप में न मानने की बात की और इसे कर्तव्य का दिन बताया। उन्होंने कहा कि हमारा वोट यह तय करेगा कि अगले पांच सालों में दिल्ली में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, सड़कें, पेयजल, स्वच्छता और रोजगार की उपलब्धता कैसी होगी।

VK Saxena on Voting day at Republic Day: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने रविवार को दिल्लीवासियों से आगामी विधानसभा चुनावों में अपने मतदान अधिकार का सही इस्तेमाल करने का की बात कही है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे 'निर्मित जनमत' के खिलाफ मतदान करें और सही चुनावी निर्णय लें। 

विधानसभा चुनाव 2025 पर टिप्पणी

सक्सेना ने कहा कि 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव न केवल आने वाले पांच सालों के लिए दिल्लीवासियों का भविष्य तय करेंगे, बल्कि यह चुनाव उनके बच्चों, समाज और दिल्ली की दिशा भी निर्धारित करेंगे। उपराज्यपाल ने मतदान दिवस को एक छुट्टी के रूप में न मानने की बात की और इसे कर्तव्य का दिन बताया। उन्होंने कहा कि हमारा वोट यह तय करेगा कि अगले पांच सालों में दिल्ली में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, सड़कें, पेयजल, स्वच्छता और रोजगार की उपलब्धता कैसी होगी।

आगामी सरकार की नीतियां

सक्सेना ने यह भी कहा कि मतदान का परिणाम दिल्ली में वायु प्रदूषण, यमुना की सफाई और कमजोर वर्गों के कल्याण जैसे अहम मुद्दों पर अगली सरकार के कदमों को तय करेगा। उन्होंने मतदाताओं से यह भी कहा कि वे बाहरी दबाव से सावधान रहें और सही और गलत के बीच का अंतर समझकर मतदान करें। उन्होंने कहा, हमें प्रचारित जनमत और असंतोष के प्रभाव से बाहर निकलकर सही निर्णय लेना होगा। 

लोकतंत्र की ताकत पर जोर

वी.के. सक्सेना ने लोकतंत्र को भारतीय संविधान का सबसे जरूरी मौलिक मूल्य बताया और दिल्लीवासियों से यह संकल्प लेने की अपील की कि वे दिल्ली को प्रगति की दिशा में ले जाने में मदद करें। उपराज्यपाल ने इस चुनाव में दिल्लीवासियों से मजबूत और विवेकपूर्ण मतदान की उम्मीद जताई है, ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके और दिल्ली में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

ये भी पढ़ें: Delhi Zoo News: दिल्ली चिड़ियाघर में मादा संगाई हिरण की मौत, नीलगाय भी हुआ घायल, अधिकारियों ने बताई वजह

5379487