Logo
खबरों की मानें, तो बीजेपी किसी महिला विधायक को भी दिल्ली का सीएम घोषित कर सकती है।

Delhi BJP CM : बीजेपी के दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सीएम पद के दावेदार को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, भाजपा ने अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं किया है, ये ही वजह है कि पार्टी ने चुनाव जीतने के दो दिन बाद भी किसी भी नवनिर्वाचित विधायक का नाम सीएम पद के लिए घोषित नहीं किया है। इसी बीच खबर आ रही है कि बीजेपी किसी महिला विधायक को भी दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर बैठा सकती है। हालांकि, स्थिति तभी स्पष्ट हो पाएगी, जब बीजेपी नाम का ऐलान कर पाएगी।

दरअसल, बीजेपी आज के समय में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और देश के 21 राज्यों में बीजेपी की सरकार है। पार्टी में कोई भी निर्णय जोश में आकर नहीं लेती है बल्कि, जमीनी स्तर पर पहले काम किया जाता है और शीर्ष नेताओं से चर्चाओं के बाद ही फाइनल मुहर लगाई जाती है। इसका जीता जागता उदाहरण आप दिल्ली विधानसभा चुनावों में देख सकते हैं। आम आदमी पार्टी ने ओवर कॉन्फिडेंस में आकर जहां सबसे पहले अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था और बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया था कि भाजपा के पास न कोई विजन है, न सीएम फेस और न ही चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार। आम आदमी पार्टी के नेता चुनाव प्रचार के आखिरी दौर तक बीजेपी पर आरोप लगाने में लगे रहे। लेकिन, बीजेपी अंदर खाने चुनाव जीतने की रणनीति पर काम करती रही। इसका नतीजा आठ फरवरी को देखने को भी मिला। भाजपा ने 48 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया। वहीं AAP महज 22 सीटों पर सिमट गई। जबकि, कांग्रेस फिर अपना खाता भी नहीं खोल पाई।

ऐसे में भाजपा 48 विधायकों में से सीएम चुनने में भी समय लगाएगी और इस मामले में भी कोई जल्दबाजी नहीं करेगी। कहा जा रहा है कि सोशल इंजीनियरिंग के लिहाज से दिल्ली में डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता है। बीते कुछ चुनावों के बाद भी बीजेपी खेमे में डिप्टी सीएम का कॉन्सेप्ट देखने को मिला है। खबरों की मानें, तो नई मंत्रिमंडल में महिलाओं और दलितों को भी शामिल किया जाएगा।

बीजेपी में चार महिलाएं चुनी गई हैं विधायक

बता दें कि बीजेपी की चार महिलाओं ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीता है। इनमें नीलम पहलवान,रेखा गुप्ता, शिखा राय और पूनम शर्मा का नाम शामिल है। वहीं सीएम दावेदार के लिए प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, वरिष्ठ बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता,भाजपा का ब्राह्मण चेहरा और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय आशीष सूद,जितेंद्र महाजन समेत कई नामों को लेकर चर्चा हो रही है। हालांकि, दिल्ली का सीएम इन सबमें से कोई एक ही बनेगा।

ये भी पढ़ें- रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना पर FIR दर्ज: 

jindal steel jindal logo
5379487