Logo
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली के चुनावी रण में उतरेंगे और किराड़ी, जनकपुरी और करोल बाग में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Delhi Assembly Election 2025:  दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे ही नजदीक आती जा रही है। वैसे ही चुनावी रण में मुकाबला काफी रोचक होता जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी बीजेपी की ओर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। योगी आज किराड़ी, जनकपुरी और करोल बाग में तीन जनसभाएं करेंगे। इस दौरान वह बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगे। 

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR और UP में बारिश, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से सड़कें बंद, MP में ठंड से राहत

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी अपनी जनसभा दोपहर 3:30 बजे किराड़ी पहुंचेंगे और यहां प्रेम नगर में मौजूद दुर्गा चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में प्रचार करेंगे। इसके बाद सीएम योगी अपनी दूसरी जनसभा शाम 4:50 बजे करोल बाग के देवनगर इलाके में करेंगे। जहां योगी बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत गौतम के समर्थन में वोटर्स को साधने का प्रयास करेंगे। वहीं योगी की तीसरी सभा शाम छह बजे जनकपुरी विधानसभा में होगी। यहां सीएम योगी 40 फुटा रोड पंखा रोड पर बीजेपी प्रत्याशी आशीष सूद के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करेंगे। 

ये भी पढ़ें- Delhi Elections: BJP प्रत्याशी ने पैरों तले रौंदा आम आदमी पार्टी का झंडा, AAP बोली- ये हार की बौखलाहट है

ये है सीएम योगी की जनसभाओं का पूरा शेडयूल

बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। सीएम योगी चार दिनों में दिल्ली में 14 जनसभाएं करेंगे। योगी अपनी पहली रैली किराड़ी में करेंगे और इसके बाद जनकपुरी जनसभा को संबोधित करेंगे। 28 जनवरी को योगी दिल्ली के मुस्तफाबाद, घोंडा, शाहदरा और पटपड़गंज में जनसभाएं करेंगे। 30 जनवरी को योगी आदित्यनाथ महरौली, आरके पुरम, राजेंद्र नगर और छतरपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं 1 फरवरी को पालम, बिजवासन, द्वारका विधानसभा क्षेत्रों में रैली करेंगे। 

ये भी पढ़ेंParakram Diwas: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती, जानें अंग्रेजों से लोहा लेने वाले ‘सूरमा’ की कहानी

5379487