Logo
Firing in Ambala Court: अंबाला कोर्ट परिसर में आज पेशी पर आए युवक पर दो लोगों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Firing in Ambala Court: अंबाला कोर्ट परिसर में आज 1 मार्च शनिवार को पेशी पर आए युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। दो आरोपी काली स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे। हवा में 2 फायर करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फायरिंग के दौरान कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से तीन खोल बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है।

स्कॉर्पियो में सवार थे आरोपी

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला अंबाला कोर्ट परिसर का है। दरअसल आज सुबह अमन सोनकर नाम का युवक कोर्ट में पेशी के लिए आया था। अमन जब कोर्ट के गेट के पास पहुंचे तब उस दौरान काली स्कॉर्पियो में सवार दो युवक वहां पर आ गए। आरोपियों ने अमन फायरिंग करने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे। इसके बाद आरोपियों ने दो हवाई फायर कर दिए और मौके से फरार हो गए। घटना के बारे में पता लगते ही डीएसपी रजत गुलिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

Also Read: हरियाणा में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, गिरफ्त में रोहतक के 2 क्रिमिनल

कोर्ट में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को क्या बताया ?

पुलिस ने बताया कि अंबाला छावनी की खटीक मंडी के रहने वाले अमन सोनकर कोर्ट में पेशी के लिए आए थे। जब अमन गेट के पास पहुंचे तब उस दौरान गाड़ी में सवार कुछ युवकों ने उन पर गोली चला दी। गनीमत रही कि फायरिंग के दौरान अमन बच गए। पुलिस का कहना है कि दोनों ही गुटों की आपस में पुरानी रंजिश थी। संभावना जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश में फायरिंग की गई है।

अंबाला कोर्ट में तैनात सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को बताया कि हमला करने वाले 2 युवक थे, जिनमें से एक आरोपी के हाथ में पिस्तौल थी। हमला करने के बाद गाड़ी समेत आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद कोर्ट परिसर के आस-पास पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

अंबाला बार एसोसिएशन के सचिव ने घटना के लिए क्या कहा ?

फायरिंग के बाद वकीलों में डर का माहौल है। वकीलों ने भी सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अंबाला बार एसोसिएशन के सचिव रिपंजित सिंह ने कहा कि अंबाला कोर्ट में ऐसी घटना पहली बार हुई है। उन्होंने कहा है कि प्रशासन और पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था संभालनी चाहिए। जब व्यक्ति कोर्ट परिसर में ही सुरक्षित नहीं हैं तो बाहर उसका क्या ही होगा। उन्होंने कहा कि इस घटना से अधिवक्ताओं में भी डर है।

Also Read: क्रिमिनल केस गवाहों के सुरक्षा की गारंटी लेगी सरकार, 3 कैटेगरी के हिसाब से मिलेगी सिक्योरिटी

jindal steel jindal logo
5379487