Bhiwani Dalit Student Suicide Case: हरियाणा के भिवानी जिले के एक निजी महिला कॉलेज में दलित छात्रा के आत्महत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में कहा जा रहा है कि छात्रा अपने कॉलेज की फीस भर पाने में असमर्थ थी, इसलिए परेशान होकर उसने आत्हत्या कर ली। इस पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने सवाल खड़े किए। अब हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज और कृष्ण बेदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया
अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'विपक्ष हमेशा राजनीति करता है, मृतक लड़की ने कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाए थे। उन्हें समझना चाहिए कि वो लड़की किस कांग्रेस विधायक के गांव और स्कूल की छात्रा है और कांग्रेस के किस विधायक के रिश्तेदार पर उसने आरोप लगाया है। कांग्रेस के आरोप लगाने से पहले पूरी स्थिति को समझने की जरूरत है। हम सुनिश्चित करेंगे मृतक लड़की को न्याय मिले।
ये भी पढ़ें: पानीपत में अवैध खनन के खिलाफ रेड: मंत्री कृष्णलाल पंवार के आदेश पर 10 ट्रॉले जब्त, मौके पर पुलिस बल भी तैनात
हरियाणा मंत्री कृष्ण बेदी ने राजनीति न करने की दी नसीहत
वहीं इस मामले को लेकर हरियाणा के मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि हरियाणा के लोहारू विधानसभा क्षेत्र में फरटिया भीमा गांव में एक कांग्रेस नेता द्वारा चलाए जा रहे कॉलेज में दलित समुदाय और गरीब की लड़की ने आत्महत्या कर ली। कॉलेज के निदेशक के बेटे राहुल और बेटी के साथ प्रिंसिपल ने उसे मानलिक रूप से परेशान कर दिया। उनका कहना था कि वो लड़की राहुल के साथ शारीरिक संबंध बनाए ताकि उसकी फीस माफ कर दी जाए। इस दबाव में उस लड़की ने आत्महत्या कर ली।
कांग्रेस के दो नेताओं ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब की बेटी फीस नहीं भर पाई, इसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। नेताओं ने उन तथ्यों को छिपाया क्योंकि वे लोग ये हाईलाइट करना चाहते हैं कि दलित समाज की लड़की फीस नहीं भर पाई इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि सच्चाई ये है कि उस स्कूल का संचालक और उसका विधायक रिश्तेदार राजबीर फर्टिया ने छात्रों से फीस न लेने और मुफ्त परिवहन की सुविधा देने की बात कही थी।
इन तथ्यों के बावजूद कांग्रेस के नेता कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला हरियाणा सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। उन्हें तो आरोपियों को सजा दिलाने की मांग करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि लड़की की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। इस मामले को लेकर कांग्रेस वाले राजनीतिकरण न करें।
#WATCH | Kurukshetra, Haryana | Haryana Minister Krishan Bedi says, "In a college run by a Congress politician in village Fartia Bhima under Loharu constituency, a girl from the Dalit community committed suicide because the Director's son Rahul and daughter, and the Principal… pic.twitter.com/rlmO0OEpqN
— ANI (@ANI) January 1, 2025
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी से मिलेंगे गुरनाम सिंह चढ़ूनी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
क्या है पूरा मामला
बता दें कि हरियाणा के लोहारू विधानसभा के एक निजी महिला कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने 24 दिसंबर की रात को आत्महत्या कर ली थी। 22 साल की मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि वो अपनी बकाया फीस का भुगतान करने के दबाव के कारण परेशान थी। उसे कॉलेज वालों की तरफ से प्रताड़ित किया जा रहा था और कहा जा रहा था कि अगर वो फीस नहीं भरती है, तो उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। आर्थिक तंगी के कारण उसकी फीस समय पर जमा नहीं हो पाई। छात्रा के पिता ने कहा कि कॉलेज प्राचार्य और कुछ अन्य लोगों ने उसे परेशान और प्रताड़ित किया। उन्होंने अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई।
नहीं बरामद हुआ सुसाइड नोट
वहीं इस मामले को लेकर लोहारू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि जांच के दौरान कई पहलू सामने आए हैं। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हालांकि लड़की के घरवालों की तरफ से आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढें: हरियाणा रेरा के अध्यक्ष या सदस्य के खिलाफ जांच के नए नियम तय, सैनी सरकार के आदेश यहां जानिये