Logo
Bhiwani ACO suspended: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने आज भिवानी में कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों की शिकायतें सुनी। इसके अलावा ग्रीवेंस कमेटी के 2 सदस्यों की टीम का भी गठन किया है।

Bhiwani ACO suspended: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा आज यानी बुधवार 5 फरवरी को भिवानी पहुंचे। यहां पर पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में ढांडा ने शिकायतें सुनी। इस दौरान शिक्षा मंत्री के समक्ष 17 शिकायतें आई। ज्यादातर मामलों में बैठक में शिकायतकर्ता शामिल नहीं हुए। दूसरी तरफ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि  शिकायतकर्ता संतुष्ट हैं। जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने शिकायतकर्ता की गैर मौजूदगी पर संदेह जताते हुए ग्रीवेंस कमेटी के 2 सदस्यों की टीम बनाई है।

ACO को किया सस्पेंड

महिपाल ढांडा ने ग्रीवेंस कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिए हैं कि शिकायतकर्ताओं से संपर्क करके उनसे बैठक में शामिल न होने का कारण पता करेगी। जिसकी पूरी रिपोर्ट ढांडा को सौंपी जाएगी। बैठक के दौरान ढांडा के सामने कितलाना गांव से फिरनी और चकबंदी के मुद्दे को लेकर ACO को सस्पेंड कर दिया गया। इसके अलावा बैठक में अधिकारियों की गैरमौजूदगी को लेकर ढांडा ने निराशा जताई। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को बैठक में शामिल होने के लिए सख्त निर्देश दिए।

Also Read: हरियाणा में 2 मार्च को होंगे 8 नगर निगमों समेत 35 स्थानीय निकाय के चुनाव, 12 को आएंगे नतीजे

महिला कॉलेज में पानी की मोटर लगाने के दिए निर्देश

बैठक में पानी की समस्या को लेकर भी शिकायतें आई। इसे लेकर शिक्षा मंत्री ने जन स्वास्थ्य अधिकारी को फटकार लगाई। इसके अलावा बैठक में बहल महिला कॉलेज के पीने के पानी की समस्या भी सामने आई। इसे लेकर सामने आया है कि विभाग की तरफ से पानी की मोटर लगा दी है। लेकिन अभी भी पानी की पूर्ति नहीं हो रही थी। इसलिए शिकायतकर्ता के कहने पर मंत्री ने 5 एचपी के स्थान पर 10 एचपी की मोटर लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मंत्री ने स्कूल में कूड़ा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

Also Read: सांसद के सख्त तेवर, कुमारी सैलजा ने सीएम को पत्र लिखकर कहा, 12 लोगों की मौत के दोषी अधिकारियों को करो सस्पेंड

5379487