Logo
Water Crisis: चरखी दादरी में दो गांव के लोगों ने पेयजल सप्लाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिकारियों चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठेंगे।

Drinking Water Shortage: हरियाणा के चरखी दादरी में पानी को लेकर दो गांव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिले के घिकाड़ा और मिर्च गांव में पानी की सप्लाई न होने की वजह से सरपंच की अगुवाई में लोगों ने इकट्ठा होकर घिकाड़ा जलघर पर ताला लगा दिया। इस दौरान गांव के लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की।

ग्रामीणों का आरोप है कि गर्मी शुरू होते ही दोनों गांव मे पेयजल की सप्लाई रोक दी जाती है। इसको लेकर कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। इससे आक्रोश में आकर गांव के लोगों ने सरपंच विपिन के नेतृत्व में घिकाड़ा के जलघर में काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर निकालकर ताला लगा दिया।

ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाए आरोप  

पेयजल सप्लाई की समस्या को लेकर दोनों गांव के लोगों ने अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप है कि पिछले कई दिनों से निर्माण कार्य के चलते पेयजल लाइन उखाड़ दी गई है, जिसकी वजह से गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है।

उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसते चलते मजबूरन उन्हें जलघर पर लगाना पड़ा। वहीं, घिकाड़ा सरपंच विपिन ने बताया जलघर बनाने के लिए घिकाड़ा ग्राम पंचायत ने 20 एकड़ जमीन दी थी। इसी जलघर से घिकाड़ा और मिर्च गांव में पानी की सप्लाई होती है।

मौके पर पहुंचे जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ

ग्रामीणों द्वारा जलघर पर ताला लगाने की सूचना मिलने पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे। एसडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके बावजूद भी गांव के लोग मानने को तैयार नहीं थे। हालांकि बाद में उन्होंने जलघर का ताला खोल दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि पानी की सप्लाई न होने की वजह से उन्हें खारा पानी पड़ता है। इस दौरान ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले कुछ दिनों में पानी की सप्लाई नियमित रूप से शुरू नहीं हुई, तो वे सभी जलघर पर पूरी तरह से ताला जड़ देंगे। साथ ही बाहर टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Sirsa Water Supply: हरियाणा के इस जिले में होगी पानी की किल्लत, 16 मार्च से सिर्फ ढाई घंटे मिलेगी सप्लाई, जानिए वजह

jindal steel jindal logo
5379487