Logo
Charkhi Dadri News: बीते सोमवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान का निधन हो गया। जिसके बाद कई नेता उनके निवास पर पहुंचकर शोक प्रकट कर रहे हैं।

Manohar Lal Khattar: हरियाणा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चरखी दादरी पहुंचे। मनोहर लाल खट्टर हेलीकॉप्टर पर सवार होकर वहां पहुंचे, जिसके बाद वह सतपाल सांगवान के निवास पर जाकर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान प्रदेश के बड़े कर्तव्य निष्ठ और लोकप्रिय नेता थे। उनके निधन से केवल उनके इलाके में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में शोक की लहर है।

सतपाल सांगवान के बेटे से की मुलाकात

इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ने सतपाल सांगवान के बेटे सुनील सांगवान से मुलाकात की। उन्होंने सुनील सांगवान का हौसला बढ़ाते हुए उनके पिता के सपनों को पूरा करने के लिए कहा। खट्टर ने कहा कि सतपाल सांगवान हमेशा राजनीति के मुद्दों पर अपनी राय रखते थे। उन्होंने बताया कि सतपाल सांगवान पहले बीजेपी से जुड़े और फिर बाद में अपने बेटे को भी पार्टी में शामिल किया। बीजेपी ने चरखी दादरी से सुनील सांगवान को टिकट दिया, जिसके बाद वह यहां से विधायक बने हैं। साथ ही मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मंत्री सतपाल सांगवान के बचे हुए कामों को पूरा किया जाएगा।

दुष्यंत चौटाला भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे

वहीं, इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी चरखी दादरी में सतपाल सांगवान को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंत्री सतपाल सांगवान के निधन से हरियाणा को भारी नुकसान हुआ है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सतपाल सांगवान की हमेशा चरखी दादरी के साथ पूरे प्रदेश के विकास की सोच रखते थे।

उन्होंने कहा कि सांगवान के जाने से हरियाणा को राजनीतिक और सामाजिक तौर पर क्षति हुई है। दुष्यंत चौटाला के अलावा इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला, पूर्व सांसद रमेश कौशिक, राजीव जैन सहित कई नेताओं ने शोक जताया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

3 मार्च को सतपाल सांगवान का हुआ था निधन

बता दें कि बीते सोमवार को पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने 83 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली थी। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना पाकर राजनीति से जुड़े बहुत से लोग उनके निवास पर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बीजेपी पंचकूला में करेगी निकाय-संगठन चुनाव पर मंथन: सीएम सैनी वन-टू-वन करेंगे चर्चा, बड़ौली और पूनिया समेत ये नेता रहेंगे शामिल

5379487