Logo
फरीदाबाद में एक किराना स्टोर के मालिक से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। फोन करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है।

हरियाणा के फरीदाबाद में एक किराना स्टोर के मालिक से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 10 लाख की फिरौती मांगने का मामला सासमने आया है।दुकानदार का आरोप है कि फोन करने वाले शख्स ने कहा कि अगर अपने बेटे को बचाना है तो पैसे का इंतजाम कर लो। इसके बाद वह घबरा गए और उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सुभाष कॉलोनी का है। यहां रहने वाले दुकानदार केशव जैन ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे उनके पास किसी अंजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले शख्स ने पूछा कि क्या मयंक जैन तुम्हारा ही बेटा है। उन्होंने 'हां' बोला तो कॉलर ने कहा कि तुम्हारे बेटे की पिछले एक हफ्ते से रेकी की जा रही है। अगर अपने बेटे की जान बचाना चाहते तो 10 लाख रुपए का इंतजाम कर लो।

ये भी पढ़ें- Live Updates: किसानों से शंभू बॉर्डर से पीछे हटना किया शुरू, मार्च के दौरान पुलिस ने दागे थे आंसू गैस के गोले, 6 किसान हुए घायल

इस पर कैशव ने कहा कि उनके पास इतने रुपये नहीं है। वहीं फोन करने वाले शख्स ने कहा कि अब तुम अबने बेटे की जान बचा लेना और उसने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताकर फोन काट दिया। इससे केशव जैन घबरा गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। 

क्या बोली पुलिस 

वहीं इस मामले में आदर्श नगर थाना प्रभारी हरिकिशन ने कहा कि जिस नंबर से व्यक्ति के पास फोन आया था। उसकी जांच की जा रही है। दुकानदार केशव जैन ने आज सुबह ही मामले की शिकायत दी है। जिसने भी उनसे फिरौती मांगी है, उसकी पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान: किसानों के दिल्ली मार्च के बीच शिवराज बोले- सभी फसलें MSP पर खरीदी जाएंगी

5379487