Logo
Surajkund Fair in Faridabad: फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में पंजाबी सिंगर गुरताज आज परफॉर्म करेंगे। इसके लिए सिंगर गुरताज फरीदाबाद पहुंच गए हैं।

Surajkund Fair in Faridabad: फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में आज 15 फरवरी शनिवार को 38वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में पंजाबी सिंगर गुरताज परफॉर्म करेंगे। बताया जा रहा है कि मेले के गेट नंबर 1 के पास बनी स्टेज पर आज शाम 7 बजे सिंगर गुरताज 2 घंटे तक परफॉर्म करेंगे। 14 फरवरी शुक्रवार की शाम को सूरजकुंड मेले में ए आर रहमान केएम सूफी एन्सेम्बल टीम ने भी अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत लिया है। सिंगर गुरताज भी परफॉर्म करने के लिए फरीदाबाद पहुंच गए हैं।

फरीदाबाद आकर बहुत अच्छा लगा- सिंगर गुरताज

पंजाबी सिंगर गुरताज ने फरीदाबाद में कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात की है। इस मौके पर गुरताज ने कहा कि उन्हें फरीदाबाद आकर बहुत अच्छा लगा है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सूरजकुंड मेला फरीदाबाद की पहचान है। इस मेले को देखने देश के हर कोने से लोग आते हैं। विदेशों से भी यहां कलाकार आते हैं। सूरजकुंड मेले में तरह-तरह की संस्कृति देखने को मिलती है। ए टूरिज्म विभाग की ओर से सूरजकुंड मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए व्यवस्था की गई है। टूरिज्म विभाग की ओर से कलाकारों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा गया है।

Also Read: लुटेरी दुल्हन, शादी के एक दिन बाद परिवार को पिलाया गर्म दूध और पैसे-गहने लेकर भागी पंजाब से आई दुल्हन, चार पर केस

पंजाबी सिंगर गुरताज के कौन से गाने फेमस है ?

सूरजकुंड मेले में हर शाम सांस्कृतिक संध्या में देश के हर हिस्से से कवि, सिंगर, हास्य कलाकार, संगीतकार आकर लोगों का मनोरंजन कर रहे है। 14 फरवरी को सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड सिंगर एआर रहमान का सूफी संगीत ग्रुप परफॉर्म कर चुका है। इस टीम ने 2 घंटे तक परफॉर्म किया था। पंजाबी सिंगर गुरताज ने लोक गायक से अपने सफर की शुरुआत की थी। आज उनके गाने बॉलीवुड में भी काफी मशहूर हैं। बाबू दी मेहनत,सरकार कोई होवे, सरदारा, टू मूड, ना चलदा ये गाने गुरताज के सबसे हिट गाने माने जाते हैं।

Also Read: वैलेंटाइन डे पर पुलिस ने जमकर फोड़े पटाखे, जाट कॉलेज रोहतक के बाहर पहली बार बना ऐसा माहौल

5379487