Logo
Faridabad Nikay Chunav: फरीदाबाद में कांग्रेस की ओर से मेयर और पार्षद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है। इसे लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर ने पार्टी पर निशाना साधा है।

Faridabad Nikay Chunav: हरियाणा नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टियों की तैयारी तेज हो गई है। निकाय चुनाव के लिए पार्टियों की तरफ से प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। दूसरी तरफ फरीदाबाद में कांग्रेस की ओर से मेयर और पार्षद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में फरीदाबाद की  तिगांव विधानसभा से कांग्रेस टिकट पर पूर्व विधायक रहे ललित नागर ने पार्टी पर निशाना साधा है। इससे पहले भी ललित नागर दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर हमला कर चुके हैं।

मेयर तो क्या, पार्षद के उम्मीदवार भी नहीं मिले- ललित नागर

जानकारी के मुताबिक, ललित नागर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि फरीदाबाद में देश की सबसे पुरानी पार्टी को मेयर तो क्या, पार्षद के उम्मीदवार भी नहीं मिल रहे है। ललित नागर के इस बयान के बाद से ही कांग्रेस की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं। इससे पहले विधायक ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर कहा था कि 'देश की सबसे पुरानी पार्टी दिल्ली में एक भी सीट नहीं जीत सकी और 67 सीटों पर जमानत जब्त करवा बैठी।' ललित नागर ने कहा कि फरीदाबाद में भी कांग्रेस मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं तय कर पाई है, जबकि पार्टी ने 8 नगर निगमों के उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिए हैं।

आज हो सकती है लिस्ट जारी

दूसरी तरफ कांग्रेस के फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के इंचार्ज,नूंह से विधायक आफताब अहमद का कहना है कि पार्टी  मेयर उम्मीदवार का नाम आज घोषित कर दिया जाएगा। नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 17 फरवरी तय की गई है। फरीदाबाद में भाजपा की ओर से घोषित मेयर उम्मीदवार  प्रवीण जोशी ने भी   नामांकन नहीं भरा है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां कल यानी 17 फरवरी सोमवार को उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करेंगी

Also Read: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए AAP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, 2 मेयर कैंडिडेट का ऐलान

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली थी हार

ललित नागर भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा के करीबी रहे हैं। 2014 में कांग्रेस की टिकट पर तिगांव विधानसभा से विधायक बने थे। उन्होंने भाजपा के राजेश नागर को हराकर जीत हासिल की। लेकिन  2024 में कांग्रेस पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। जिसके बाद ललित नागर ने पार्टी से दूरी बना ली थी। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार भी उनको बीजेपी प्रत्याशी राजेश नागर ने हरा दिया था।  

Also Read: हरियाणा में भाजपा सिंबल पर नहीं लड़ेगी मेयर इलेक्शन, BJP चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया ने बताई ये वजह

5379487