Logo
Haryana Nikay Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसी बीच फरीदाबाद में दो पार्टियों ने एक ही महिला को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

Haryana Nikay Chunav: हरियाणा के फरीदाबाद में निकाय चुनाव को लेकर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एक ही महिला को अपना उम्मीदवार बनाया है। फरीदाबाद के वार्ड नंबर 9 को महिला उम्मीदवार के लिए रिजर्व रखा गया है। यहां से 'आप' नेता हरजिंदर सिंह की पत्नी हरविंदर कौर को पहले आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया।

इसके बाद कांग्रेस ने भी अपनी लिस्ट में उसी वार्ड से हरविंदर कौर के नाम का ऐलान किया है। फरीदाबाद में वार्ड नंबर 9 से हरविंदर कौर ने कांग्रेस और आप दोनों पार्टियों को आवेदन दे दिया था। जानकारी के मुताबिक, महिला उम्मीदवार को कांग्रेस से टिकट दिलाने के लिए एनआईटी के पूर्व विधायक ने सिफारिश की थी।

महिला ने दोनों पार्टियों से किया था आवेदन

बता दें कि हरविंदर कौर के पति हरजिंदर सिंह पिछले कई सालों से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे। साल 2024 के विधानसभा चुनाव में वह आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गया। एनआईटी से कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने उन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलवाई थी। हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद हरजिंदर सिंह कांग्रेस छोड़कर वापस 'आप' में शामिल हो गए।

इसके बाद उन्होंने फरीदाबाद में वार्ड नंबर 9 से अपनी पत्नी हरविंदर कौर को पार्षद का चुनाव लड़ाने का फैसला किया। इसके लिए उनकी पत्नी हरविंदर कौर ने कांग्रेस और 'आप' से पार्षद चुनाव लड़ाने के लिए आवेदन किया था। आप ने 15 फरवरी को 15 फरवरी को सूची जारी की, जिसमें वार्ड नंबर 9 से हरविंदर कौर को उम्मीदवार बनाया। इसके बाद 16 फरवरी को कांग्रेस ने भी 16 फरवरी को जारी की लिस्ट में हरविंदर कौर को उम्मीदवार बनाया।

कांग्रेस से पार्षद का चुनाव लड़ेंगी हरविंदर कौर

अब हरविंदर कौर ने फैसला किया है कि वह कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ेंगीं। बता दें कि वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। इस मामले पर 'आप' नेता नरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक पार्टी ने फैसला नहीं किया है कि किस महिला को उम्मीदवार बनाया जाएगा। हालांकि जल्द ही पार्टी इस पर फैसला करेगी।

ये भी पढ़ें: पानीपत नगर निगम चुनाव: BJP ने जारी की 26 पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट, पूर्व प्रत्याशियों पर भी जताया भरोसा

5379487