Logo
फरीदाबाद में लोगों ने निजी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सरकार से गुहार लगाई है। कुछ सालों पहले उन्होंने प्लॉट और फ्लैट के लिए कंपनी को पैसे दिए थे। अब तक न पैसे वापस किए गए हैं और न ही प्लॉट या फ्लैट दिए गए हैं।

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में निजी बिल्डरों द्वारा हजारों लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन कर सरकार से मदद की गुहार लगाई है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्लॉट और फ्लैट देने के नाम पर निजी बिल्डरों द्वारा उनसे पैसे लिए गए, लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी अब तक उन्हें प्लॉट या फ्लैट नहीं मिला है। पैसे वापस मांगने पर उन्हें चेक दिया गया था, जो बाउंस हो गया।

चेक हुए बांउंस

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई साल बीत चुके हैं और अब तक कंपनी ने उनको फ्लैट या प्लॉट कुछ भी आवंटित नहीं कराया है और न ही उनके पैसे वापस लौटाए गए हैं। पीड़ितों ने जब इस मामले में कंपनी के अधिकारियों से बात की, तो उन्होंने उन्हें पैसों की जगह चेक दिया। जब बैंक वो चेक लगाए गए, तो सभी चेक बाउंस हो गए। अब कंपनी के अधिकारी उनकी बात सुनने को भी तैयार नहीं हैं। ऐसे में पीड़ितों ने पुलिस और सरकार से मदद की गुहार लगाई है और साथ ही कंपनी के मालिकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

2500 लोगों के साथ हुआ फ्रॉड

पीड़ितों का कहना है कि उन्हें हरियाणा सरकार की ओर से संचालित दीन दयाल आवास योजना के तहत सस्ते में प्लॉट देने की बात कही गई थी। पैसे देने के बाद पता चला कि उनके पास उसकी परमिशन ही नहीं थी। इस बात का पता चलने के बाद पीड़ितों ने कंपनी से अपनी रकम मांगनी शुरू की। कंपनी ने पैसे नहीं दिए और धीरे-धीरे उन्हें पता चला कि उनके साथ-साथ फरीदाबाद के लगभग 2500 लोगों के साथ इसी तरह का फ्रॉड किया गया है। 

नोएडा में भी धोखाधड़ी

सिर्फ फरीदाबाद ही नहीं नोएडा में भी लगभग 1500 लोगों के साथ ऐसी धोखाधड़ी की गई है और इसकी रकम 5000 करोड़ से ज्यादा आंकी जा रही है। अब इस मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है और साथ ही ऐसी कंपनियों पर नकेल कसने की भी मांग की है। 

ये भी पढ़ें: हरियाणा के 'गब्बर' ने राहुल गांधी को दी नसीहत: बोले- पहले टैक्स के बारे में जान लो फिर बयान दो, केजरीवाल पर लगाया ये आरोप

5379487