Logo
Gurugram Damage Roads: गुरुग्राम में 50 से अधिक कॉलोनियों की सड़कों की मरम्मत की जाएगी। निगम के अधिकारियों ने दावा किया है कि आने वाले 2 महीने में सड़कों को ठीक कर दिया जाएगा।

Gurugram Damage Road: गुरुग्राम में अब टूटी हुई सड़कों का मरम्मत का काम शुरु किया जाएगा। इसे लेकर निगम की ओर से 50 से ज्यादा कॉलोनियों और सेक्टरों की टूटी सड़कों मरम्मत के लिए  एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। निगम के अधिकारियों ने दावा किया है कि दो महीने में सड़कें ठीक कर दी जाएंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि 50 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों की मरम्मत की जाएगी। बता दें कि 5 से ज्यादा कॉलोनियों एस्टीमेट को मंजूरी मिलने के बाद इनकी टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

सड़क बनाने के काम में क्यों हुई देर ?

जानकारी के मुताबिक पिछले साल जुलाई से सितंबर में  एस्टीमेट बनाने शुरू कर दिए थे। इसके अलावा कुछ के टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। सर्दी के मौसम में तापमान अनुकूल न होने की वजह से सड़कों बनाने का काम शुरू नहीं हुआ था। फिर 4 फरवरी को नगर निगम चुनाव लेकर आचार संहिता लगा दी गई थी। चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब सड़कों का काम शुरु कर दिया जाएगा।

Also Read: गुरुग्राम में 300 घरों के काटे जाएंगे पानी-सीवर कनेक्शन, कब्जा सर्टिफिकेट भी होगा रद्द

इन सेक्टरों में शुरु होगा काम

निगम की ओर से सेक्टर 23, सेक्टर 23A, सेक्टर 21, 41, 42 और सेक्टर 45, सेक्टर 4,7, 9, 9A, 10, 10A, 15, 37, 39, 40 45 46, 47, 55 से 57 समेत पुराने शहर की कॉलोनियों की सड़कें जर्जर हो चुकी है। इसके अलावा सेक्टर 82 से लेकर 86 और सेक्टर 95 की डिवाइडिंग रोड की परत उखड़ चुकी है। यह सभी सड़के GMDA के अधीन आती हैं।

मालिबू टाउन, ग्रीनवुड सिटी, निगम में शामिल हुई कॉलोनी, प्रकाश पुरी जोन, पटौदी रोड़ गांव गाड़ौली में टाइल्स, सरस्वती एंक्लेव में टाइल्स, धुमसपुर और नाहरपुर रूपा में आरसीसी रोड बनाया जाएगा। इन्हें लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। अगले महीने यानी अप्रैल में इन सभी सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी जाएगी। चीफ इंजीनियर मनोज यादव ने कहा कि, निगम के दायरे में सेक्टर और कॉलोनियों की सड़कों के निर्माण और मरम्मत को लेकर निगम ने काम शुरु कर दिया है। दो महीने में जर्जर  सड़कों को ठीक कर दिया जाएगा। 

Also Read: गुरुग्राम की ग्रीन व्यू सोसायटी के तीन टावर होंगे ध्वस्त, निवेशकों को ब्याज समेत मिलेगा रिफंड

5379487