Gurugram Nikay Chunav 2025: गुरुग्राम में कल यानी 2 मार्च रविवार को निकाय चुनाव होंगे। निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सभी सीनियर अधिकारी अपने-अपने एरिया में सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी कर रहे हैं। गुरुग्राम में 9 जगह पर अंतरराज्यीय और 9 जगहों पर अंतर जिला नाके बनाए गए हैं। यहां 24 घंटे पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। पिछले दो दिनों पुलिस अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। खासतौर से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस का फोकस ज्यादा रहेगा।
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
राजेंद्र पार्क थाना के SHO ने निकाय चुनाव को देखते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखकर जनता और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने दिल्ली सीमा से सटे धर्मपुर गांव, धनकोट, खेड़की माजरा, दौलताबाद, धनवापुर, जहाजगढ़, बाबूपुर और राजेंद्र पार्क, सूरत नगर फेज 1, फेज 2, टेकचंद नगर के इलाकों में फ्लैग मार्च किया। SHO ने उस दौरान बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना है।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान के दिन आइसा चौक सर्विस रोड से दिल्ली की और जाते समय 32 माइलस्टोन से बाय मुड़कर स्कोडा शोरूम से होते हुए आईटीआई चौक रेड लाइट जाने वाला रास्ता आज सुबह 5 बजे से बंद कर दिया गया है।
स्कोडा शोरूम से लेकर आईटीआई चौक तक वाहनों का संचालन एक मार्च को सुबह 5 बजे से अगले दिन शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इसी प्रकार 2 मार्च को शाम पांच बजे से रात 12 बजे तक इस रास्ते को सभी वाहनों के लिए बंद किया गया है। इस रास्ते पर आने वाले वाहन चालकों को पुलिस ने अन्य ऑप्शनल रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
Also Read: चुनाव के कारण ये 3 दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें, पार्टी प्लान करने से पहले चेक कर लें तारीख
4500 जवान रहेंगे तैनात
1109 बूथों पर 4500 पुलिस व होमगार्ड जवान तैनात किए जाएंगे। हाइपर सेंसिटिव व सेंसिटिव बूथ पर भी पुलिस की निगरानी होगी। अगर कोई भी व्यक्ति मतदान के दिन गड़बड़ करने करेगा तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा। इसके लिए क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी अपनी टीमों के साथ फिल्ड में रहेंगे। उच्च अधिकारी भी थानों, पेट्रोलिंग पार्टियों के संपर्क में रहकर काम करेंगे। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने मतदान के दिन सभी अधिकारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर की ओर से कहा गया है कि पुलिस के जवान किसी भी सूरत में लापरवाही न बरतें।
कहां कितने बूथ पर होगी वोटिंग ?
गुरुग्राम जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार का कहना है कि 2 मार्च को गुरुग्राम नगर निगम में 905 बूथ, मानेसर नगर पालिका में 96 बूथ, सोहना नगर परिषद में 47,नगर परिषद पदौदी जाटौली मंडी में 45 बूथ और नगर पालिका फर्रूखनगर में 16 बूथों पर चुनाव होंगे। मतदातन कराने के लिए 1109 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। इसके अलावा 333 रिजर्व पोलिंग पट्रियां बनाई गई हैं।