Gurugram Couple Dead Body Case Update: गुरुग्राम के होटल हवेली में बीते दिन यानी 24 फरवरी सोमवार को कपल के शव बरामद हुए थे। दोनों के छाती पर गोलियों के निशान थे। इस मामले में अब नए खुलासे हुए हैं। पुलिस ने मृत लड़की के चचेरे भाई की शिकायत पर मृतक लड़के के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में होटल के आसपास लगे CCTV कैमरे भी खंगाल रही है। पुलिस इस मामले में अभी हत्या और सुसाइड दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।
कोमल गुरुग्राम में BA का पेपर देने आई थी
मृतकों की पहचान शिकोहपुर गांव की रहने वाली 20 साल की कोमल और लोकरी गांव के रहने वाले 23 साल के निखिल के तौर पर हुई है। दोनों के शव गुरुग्राम के होटल हवेली से बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में मृतक लड़की के परिजन का कहना है कि 24 फरवरी शनिवार को कोमल गुरुग्राम में BA का पेपर देने के लिए गई थी। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिजन ने उसे कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सका।
परिजन ने कोमल की लोकेशन चेक की, जिसके बाद कोमल की लोकेशन मानेसर में नेशनल हाईवे 48 पर हवेली होटल की मिली है। लोकेशन का पता लगते ही कोमल के परिजन होटल पहुंच गए। यहां आने के बाद उन्होंने पुलिस को मामले के बारे में सूचित कर दिया।
कमरे में देसी पिस्टल के अलावा मिली ये चीजें
मानेसर थाना प्रभारी सतेंद्र का कहना है कि जब वह होटल में पहुंचे तो कर्मचारियों ने बताया कि दोनों होटल के दूसरे फ्लोर के कमरा नंबर 303 में ठहरे हुए थे। जिसके बाद पुलिस कमरे तक पहुंच गई, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था। पुलिस ने होटल स्टाफ की मदद से कमरे का दरवाजा खुलवाया। दोनों के शव बेड पर पड़े थे। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
होटल का कमरा खंगालने पर पुलिस ने शव के पास से 315 बोर का देसी पिस्टल बरामद किया है। इसके अलावा कमरे के अंदर फ्रूट बीयर की 2 बोतलें और पानी की बोतल भी पड़ी थी। पुलिस का कहना है कि कमरे में किसी ने उल्टी भी की हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीमें और डॉग स्क्वॉयड की मदद से कमरे की जांच की है।
निखिल के पिता ने पुलिस को क्या बताया ?
पुलिस पूछताछ में निखिल के पिता प्रेम कुमार ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें निखिल सबसे छोटा था। प्रेम कुमार ने बताया कि निखिल सोमवार की सुबह करीब 9 बजे बाइक लेकर घर से निकला था। जिसके बाद उन्हें निखिल की मौत की सूचना मिली है। निखिल के पिता ने यह भी बताया कि वह कोमल के परिवार को नहीं जानते हैं।
उनका यह भी कहना है कि कोमल और निखिल के बीच मुलाकात को लेकर भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। निखिल के पिता ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। दूसरी तरफ 2021 में निखिल की बहन की शादी कोमल के गांव शिकोहपुर में हुई थी। जिसकी वजह से निखिल का आना-जाना लगा रहता था। ऐसे में संभावना है कि गुरुग्राम में दोनों एक- दूसरे मिले हो।
Also Read: हिसार में नाबालिग की हत्या, कार सवारों ने चाकुओं से किया हमला, दोस्तों के साथ बाजार गया था युवक
पल्सर बाइक पर सवार होकर आया था युवक
मानेसर थाना प्रभारी सतेंद्र का कहना है कि निखिल पल्सर बाइक में सवार होकर होटल आया था। शुरुआती जांच में यह मामला सुसाइड का लग रहा है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों ने जहर खाकर भी आत्महत्या की हो। ऑफिसर सतेंद्र का यह भी कहना है कि दोनों अलग जाति से संबंध रखते थे। ऐसे में दोनों के परिवार शादी के लिए नहीं मान रहे हो।
कोमल की शादी भी उसके परिवार ने किसी दूसरे लड़के से तय कर दी थी। संभावना है कि इस वजह से दोनों ने आत्महत्या कर ली हो। फिलहाल पुलिस की ओर से संभावना जताई गई है। पुलिस इस मामले में जांच जुटी है। मेडिकल बोर्ड आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम करेगा।
Also Read: पानीपत में ससुराल वालों ने गला घोंटकर महिला का किया मर्डर, वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा