Gurugram Police: हरियाणा के शहर गुरुग्राम में अब विदेशों की तरह पुलिस काम करेगी। इससे कानून-व्यवस्था को ज्यादा बेहतर बनाया जा सकेगा। शहर में हो रहे अपराधों से जनता को सुरक्षित रखने और न्याय दिलाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने निर्देश दिए हैं कि जिले के 45 थानों और चौकियों में अलग-अलग टीम बनाई जाए। साथ ही आपराधिक मामलों की जांच के लिए भी अलग से टीम का गठन किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के बांटे गए काम
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की एक टीम थाने में आने वाली शिकायतों और आपराधिक मामलों का केस दर्ज कर जांच शुरू करेंगी। इस टीम में हवलदार, सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर और एएसआई को शामिल किया गया है। वहीं, दूसरी टीम में ईएचसी, ईएसआई और ईएएसआई को शामिल रहेंगे, जो कि उस थाने के इलाकों में गश्त करने के साथ कानून-व्यवस्था बनाने और वीआईपी ड्यूटी का काम करेंगे। इसके लिए गुरुग्राम के सभी थानों में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, जिले के थानों में पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर काम करना भी शुरू कर दिया है।
आपराधिक मामलों की जल्द हो सकेगी जांच
गुरुग्राम पुलिस की इस नई व्यवस्था के बाद आपराधिक मामलों को जांच जल्द की जा सकेगी। सभी अधिकारियों को उनके पद के हिसाब से मामले की जांच करने के लिए सौंपे जाएंगे। एक टीम मामला दर्ज कर जांच शुरू करेगी और अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेगी। इन मामलों की जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों को वीआईपी ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस नई व्यवस्था के मुताबिक काम करना शुरू कर दिया है। इससे सभी पुलिसकर्मियों के काम का भोर थोड़ा काम हो जाएगा। इसके अलावा पासपोर्ट सत्यापन के लिए भी अलग से टीम बनाई गई है।
पुलिस की वर्दी में भी बदलाव
गुरुग्राम पुलिस की वर्दी में भी बदलाव किया गया है। इससे अधिकारियों को वर्दी देखने से ही पहचान की जा सकेगी कि वह अधिकारी किस मामले की जिम्मेदारी संभाल रहा है। आपराधिक मामलों की जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों के पास खाकी रंग की वर्दी के साथ उनके बाजू में काले रंग की डोरी लगी होती है। साथ ही सिर पर एक काले रंग की टोपी भी पहनी होती है। वहीं, वीआईपी ड्यूटी और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों के पास भी खाकी वर्दी होती है, लेकिन उनके बाजू में हरे रंग की डोरी के साथ सिर पर हरे रंग की टोपी होगी।
इतना ही नहीं, गुरुग्राम में कानून के नए प्रावधानों को मुताबिक, कानूनी प्रक्रिया को भी काफी डिजिटल कर दिया गया है। पुलिस ने अस्पताल से आने वाली जानकारियों को भी ऑनलाइन कर दिया है। इससे अस्पताल में भर्ती शख्स की सारी डिटेल ऑनलाइन थाने में पहुंच जाती है। गुरुग्राम पुलिस लगातार डिजिटल युग को अपना रही है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: गनमैन कल्चर पर लिया जाएगा एक्शन, जानें किस नेता के पास कौन सी सिक्योरिटी