Namo Bharat Train: गुरुग्राम के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। गुरुग्राम में चलने वाली नमो भारत ट्रेन के लिए स्टेशन बनाए जाएंगे। जिसके बाद लोगों को स्टेशन पर लगने वाली भीड़ से भी राहत मिलेगी। इसके अलावा नमो भारत ट्रेन के लिए डिपो भी बनाया जाएगा। कहा जा रहा है कि नमो भारत ट्रेन का डिपो दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धारूहेड़ा में बनाया जाएगा। गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन के लिए स्टेशन बनाने के लिए जगह भी निर्धारित कर दी गई है।;
30 हजार करोड़ की लागत से तैयार होगा डिपो
जानकारी के मुताबिक, नमो भारत के ट्रेन के लिए डिपो करीब 182 एकड़ जमीन पर तैयार किया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने अब तक 74 एकड़ जमीन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम को दे दी है। शेष जमीन का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अब तक लंबित है। मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी निर्धारित की गई है। डिपो को करीब 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। ट्रेन का डिपो धारूहेड़ा में बनाया जाएगा। लेकिन, शेष जमीन पर विवाद चल रहा है।
जमीनी विवाद को लेकर एचएसवीपी ने जिला उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपी है। एचएसवीपी के अधिकारी का कहना है कि धारूहेड़ा के सेक्टर 8 में उद्योग लगाने के लिए सहगल पेपर मिल को विवादित जमीन दी गई थी। जमीन की कीमत का भी भुगतान नहीं किया गया था। जिसके बाद एचएसवीपी एक्ट मुताबिक जमीन को जब्त करने के लिए सहगल पेपर मिल को नोटिस भी जारी किए गए थे। साल 1998 में कंपनी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में मामले को लेकर याचिका दायर की थी। तब से मामला कोर्ट में लंबित पड़ा है।
Also Read: पानीपत में पीएम मोदी ने लॉन्च की बीमा सखी योजना, बोले- हम MSP पर खरीद रहे फसलें
गुरुग्राम में इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन
आईएनए, मुनीरका, एरो सिटी में नमो भारत ट्रेन के स्टेशन बनेगा। गुरुग्राम में साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर चौक और धारूहेड़ा में स्टेशन बनेंगे। गुरुग्राम में चार स्टेशन राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर पर अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया जाएगा।