PWD Minister Ranbir Gangwa: हरियाणा के PWD मंत्री रणबीर गंगवा आज यानी 9 फरवरी रविवार को हिसार के आर्यनगर गांव पहुंचे थे। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए गंगवा ने आर्य नगर गांव को महाग्राम योजना में शामिल करने का ऐलान किया हैं। इस दौरान गंगवा विकास कार्यों का एस्टीमेट अमाउंट भूल गए थे। वह गांव में होने वाले विकास कार्यों के अमाउंट को जोड़ नहीं पाए, बोलते वक्त अटक गए। कुछ सेंकड चुप रहने के बाद उन्होंने कहा कि 'मेरा मैथ कमजोर है, एस्टीमेट शायद 60 करोड़ का है।'
आर्यनगर गांव को महाग्राम योजना में शामिल करेंगे- गंगवा
मंत्री रणबीर गंगवा ने मंच से गांव वालों को संबोधित करते हुए बताया कि,आर्यनगर गांव में 25 करोड़ की लागत से सीवरेज और 33 करोड़ की लगता से शुद्ध पानी के लिए पाइपलाइन बिछाई जाएगी। गंगवा ने बताया कि आर्यनगर गांव को महाग्राम योजना में शामिल किया जाएगा। एस्टीमेट पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मंजूरी भी ली जाएगी। इसके अलावा गंगवा ने बताया कि उनके गांव से महाग्राम योजना की शुरुआत हुई थी, वहां पर एस्टीमेट पास हो गए हैं और काम भी शुरु हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समान विकास हो रहा है। इसी तरह आर्यनगर गांव में भी विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
आज आर्यनगर हिसार में आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत कर आयोजकों का धन्यवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं व उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
— Ranbir Singh Gangwa (मोदी का परिवार) (@RanbirGangwa) February 9, 2025
इस दौरान महाग्राम योजना के अन्तर्गत लगभग 60 करोड़ रूपए के कार्यों की सौगात दी और इन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया। pic.twitter.com/ZlPD86reiz
गंगवा ने आर्यनगर गांव के लोगों का किया आभार व्यक्त
गंगवा ने गांव के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, 'आपने मुझे नलवा हलके से हमेशा जितवाया है अबकी बार मैंने बरवाला से चुनाव लड़ा, लेकिन फिर भी मेरे कहने से भाजपा उम्मीदवार रणधीर पनिहार को नलवा से जितवाया है। इसके लिए मैं आभारी रहूंगा। जहां तक विकास की बात है तो गांव में फोरलेन रोड बन रहा है। गांव में सीवरेज व्यवस्था के लिए बात मेरे सामने आई है।' मंत्री रणबीर गंगवा हिसार की बरवाला विधानसभा सीट से विधायक हैं।
Also Read: सीएम नायब सिंह सैनी ने PM मोदी को बताया स्पाइडरमैन, बोले- देश में विकास का जाल बिछाया