Jind News: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को जींद के पार्टी ऑफिस पहुंचे। वहां पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भावी मुख्यमंत्री के नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को निशाना बनाया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी की सरकार हरियाणा को आगे बढ़ाने का दावा कर रही है, जबकि वह प्रदेश को पीछे ले जाने में लगे हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वह (कांग्रेस) इतने समय से नेता प्रतिपक्ष का चुनाव भी नहीं कर पाई, ऐसे में कांग्रेस से जनता की आवाज को उठाने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है।
बजट को लेकर सरकार को घेरा
दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश के बजट पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार नई बोतल में पुरानी शराब दे रही है। चौटाला ने कहा कि मौजूदा सरकार सिर्फ कागजों में प्रदेश का विकास कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश कर्ज के बोझ से दबता चला जा रहा है। उन्होंने सीएम सैनी को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में गेहूं की खरीद शुरू होने वाली है, लेकिन अभी तक गेहूं की लिस्टिंग के टेंडर नहीं हो पाए हैं। इसके लिए सीएम को मंडियों से गेहूं की लिस्टिंग के लिए ठेकेदारों से मीटिंग करना पड़ रहा है।
'एक व्यक्ति के दबाव में कांग्रेस खत्म हो रही'
वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक व्यक्ति के दबाव में कांग्रेस पार्टी लगातार गर्त में जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में सीएम बन गया और फिर दिल्ली में भी सीएम का चुनाव हो गया, लेकिन अभी तक कांग्रेस हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई। इतना ही नहीं, दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने के बाद नया सीएम भी बन जाएगा, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस पार्टी नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर पाएगी।
सरकार किसानों को कमजोर कर रही
मीडिया से बातचीत के दौरान दुष्यंत चौटाला ने पंजाब में किसानों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर कहा कि यह किसानों के साथ बर्बरता की गई है। उन्होंने आम आदमी पार्टी को निशाना बनाते हुए कहा कि जो पार्टी किसानों के साथ खड़ा होने का ढोंग कर रही थी, आज उसकी कार्रवाई से 'आप' सरकार की पोल खुल गई।
चौटाला ने कहा कि पंजाब पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर तोड़ दिए। केंद्र सरकार के साथ बैठक करने के बाद चंडीगढ़ में किसानों से वार्ता के केंद्र के ड्रामे के बाद किसान नेताओं को पंजाब में गिरफ्तार करवा दिया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र, पंजाब और हरियाणा की सरकार मिलकर किसानों को कमजोर करने में लगी हैं।
ये भी पढ़ें: Kisan Andolan: हरियाणा में किसान आंदोलन के लिए खाप पंचायतें तैयार, सुरेश फोगाट बोले- बस एक कॉल का इंतजार