हादसे में खिलाड़ियों की जान पर बनी : हांसी में हांसी-बरवाला रोड पर भाटला गांव के समीप शुक्रवार शाम को चार वाहनों के साथ एक बड़ा हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार बच्चों से भरी स्कॉर्पियो की ओवरटेक करने के दौरान ट्राले से टक्कर हो गई। वहीं, टक्कर से बचने के चक्कर में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से जांचने के लिए कापियां लेकर जा रहा एक कैंटर भी खेत में नीचे उतर गया। हादसे में कैंटर सवार भिवानी शिक्षा बोर्ड के डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (DEO) संदीप कुमार, शिक्षा बोर्ड के सहायक हरविंदर शर्मा समेत चार घायल हो गए। हादसे में एक बच्चा और स्कॉर्पियो चालक भी घायल हो गया। सूचना मिलने पर भाटला पुलिस प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से निकाल कर उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया।
स्कार्पियो में थे नौ बच्चे, फुटबाल टूर्नामेंट में जा रहे थे
स्कॉर्पियो में सवार नौ स्कूली बच्चे इस हादसे में बाल-बाल बच गए। ये सभी बच्चे उचाना के एक स्कूल से स्कॉर्पियो में सवार होकर हिसार जिले के गांव भगाणा के एक स्कूल में होने वाली फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद स्कार्पियो में सवार एक बच्चे अभिषेक की आंख में चोट लगी है। इसके बाद उसे उपचार हेतु शहर के एक अस्पताल हांसी में भर्ती कराया गया है। वहीं स्कार्पियो चालक जींद जिले के दरौली खेड़ा निवासी मंजू को भी भी चोटें आई हैं। उसे भी हांसी नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें : Haryana Board Exam Result 2025: हरियाणा में 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम खत्म, इस तारीख तक जारी होंगे परिणाम
स्कॉर्पियो को बचाने के चक्कर में कैंटर खेत में उतारा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीईओ संदीप कुमार अपने सहायक हरविंदर शर्मा के साथ कैंटर से भिवानी शिक्षा बोर्ड से मार्किंग के लिए पेपर लेकर बरवाला जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी भाटला गांव के समीप पहुंची तो सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने अचानक ट्राले को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन सामने से आ रहे कैंटर के साथ भिड़ंत होने से बचने के प्रयास में स्कॉर्पियो ट्राले के साथ टकरा गई। गनीमत रही कि स्कॉर्पियो में सवार बच्चों को ज्यादा चोटें नहीं आईं, लेकिन स्कॉर्पियो को बचाने के प्रयास में सड़क के नीचे उतरी कैंटर में सवार 4 लोगों को चोटें आई हैं। इसी दौरान स्कॉर्पियो के पीछे आ रही पिकअप भी टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।
कैंटर खेत में नहीं उतारता तो स्कॉर्पियो से होती बड़ी टक्कर
कैंटर चालक हनुमान सिंह ने बताया कि बरवाला की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो ने एक ट्राले को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान स्कॉर्पियो ट्राले से टकरा गई। हनुमान ने बताया कि सामने से आ रही स्कार्पियो को बचाने के लिए उसने अपनी गाड़ी को सड़क से नीचे उतार लिया। जिससे उनकी गाड़ी सड़क किनारे खेतों में उतर गई। उनका कहना है कि यदि वह ऐसा नहीं करते तो दोनों वाहनों के आमने-सामने की टक्कर हो सकती थी, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
यह भी पढ़ें : 13 महीने बाद खनौरी बॉर्डर चालू : हरियाणा और पंजाब पुलिस ने सड़क से हटवाए बैरिकेड्स, उद्योगों को 10 हजार करोड़ का नुकसान