Meerut murder case: मेरठ हत्याकांड में अब तक के सबसे चौंकाने वाले वीडियो सामने आए हैं। सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला को हत्या के बाद बार में मस्ती करते देखा गया है। लेटेस्ट वीडियो में दोनों एक-दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो साहिल के जन्मदिन के सेलिब्रेशन का है, जो हत्या के कुछ दिन बाद ही हुआ था।
साहिल और मुस्कान का लिपलॉक वीडियो देखें
12 सेकंड के इस वीडियो में साहिल को मुस्कान के हाथ से केक खाते और उसे किस करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो हत्या के बाद का है, जब दोनों ने सौरभ के शव को काटकर एक ड्रम में सीमेंट से बंद कर दिया था। इससे पहले, यह खुलासा हुआ था कि मुस्कान ने 11 मार्च को साहिल के जन्मदिन के लिए केक मंगवाया था।
शिमला के होटल में साहिल शुक्ला के बर्थडे की वीडियो भी आ गई है। मुस्कान रस्तौगी ने केक मंगाया, काटा और किस किया।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 21, 2025
मेरठ में पति सौरभ का बेदर्दी से कत्ल करने के बाद ये सब अय्याशी शिमला में हो रही थी।@riyaz_shanu https://t.co/yhWed4I8Ew pic.twitter.com/juNi2XmRWL
कैब ड्राइवर ने क्या बताया?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैब ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि मुस्कान और साहिल एक-दूसरे को पार्वती और शंकर कहकर बुलाते थे। यह जानकारी पुलिस को तब मिली जब कैब ड्राइवर ने उस रात के बारे में बताया जब केक ऑर्डर किया गया था।
मेरठ में पति सौरभ का कत्ल करके अय्याशी करने शिमला गई मुस्कान रस्तौगी ने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के लिए वहां केक मंगवाया था। मुस्कान ने ये केक अपने कैब ड्राइवर से मंगवाया। कैब ड्राइवर ने पुलिस को सबकुछ बता दिया है। https://t.co/FVaOjAaNdx pic.twitter.com/P3e8QqCBIa
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 21, 2025
दूसरे वीडियो में होली के रंगों में रंगे हैं साहिल और मुस्कान
एक और वीडियो में मुस्कान और साहिल को होली के रंगों में सराबोर और मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो हत्या के बाद का है, जो दोनों की बेरहमी और बेपरवाही को दर्शाता है।
मेरठ : सौरभ राजपूत का कत्ल करने के बाद पत्नी मुस्कान रस्तौगी ने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ होली खेली। Video देखिए... pic.twitter.com/586m3K3Sx3
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 21, 2025
हत्या की पूरी कहानी
3 मार्च को मुस्कान ने अपने पति सौरभ को बेहोसी की दवाई दी और चाकू से वार करके हत्या कर दी। इसके बाद, साहिल ने शव को बाथरूम में ले जाकर 15 टुकड़ों में काट दिया। शव के टुकड़ों को एक प्लास्टिक कंटेनर में रखकर सीमेंट से बंद कर दिया गया।
सौरभ की हत्या के बाद शिमला-मनाली की ट्रिप
शक पैदा न हो, इसके लिए मुस्कान ने शिमला-मनाली की 12 दिन की ट्रिप की और इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो पोस्ट करती रही, ताकि ऐसा लगे कि वह छुट्टियां मना रही है।
कैसे हुआ हत्या का खुलासा?
18 मार्च को सौरभ के भाई राहुल ने उनके घर जाकर मुस्कान और साहिल को एक साथ देखा। राहुल ने जब मुस्कान से अपने भाई सौरभ के बारे में पूछा तो उसने संतोष जनक जवाब नहीं दिया। उसके बाद घर से आने वाली अजीब गंध ने राहुल को संदेह में डाल दिया। फिर राहुल ने इस बारे में पड़ोसियों को बताया और पुलिस को बुलाया। जिसके बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।