Logo
Jind Canal Water Project: जींद में 380 करोड़ की नहरी पेयजल परियोजना का काम की शुरुआत हो गई है। डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा का कहना है कि 3 साल में परियोजना का काम पूरा हो जाएगा।

Jind Canal Water Project: जींद के लोगों को अब पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हरियाणा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने जींद शहर के लिए 380 करोड़ की नहरी पेयजल परियोजना को हरी झंडी दे दी है। इसके लिए कृष्ण मिड्ढा ने हवन करके बड़ौदी के पास नहरी पेयजल परियोजना जलघर के निर्माण कार्य की शुरूआत की है। करीब 3 साल में इस परियोजना का काम पूरा हो जाएगा। इस परियोजना से जींद के लोगों को नहरी पेयजल मिलने लगेगा। लोगों को पाने का पानी मिलने लगेगा।

42 एकड़ की जमीन पर बनेगा जलघर 

बताया जा रहा है कि 2016 में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भाखड़ा नहर पेयजल परियोजना की घोषणा की थी। जिसे अब डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा के नेतृत्व परियोजना पर काम शुरु हो रहा है। परियोजना के तहत जींद के बडौदी में जलघर बनकर तैयार किया जाएगा। जिसके बाद लोगों को नहर का पानी मिलने लगेगा। 42 एकड़ की जमीन पर जलघर को बनाया जाएगा। लोगों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए नरवाना के पास से बह रही भाखड़ा नहर से पानी लाया जाएगा। इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने दो अलग एजेंसियों को टेंडर दिया है। विभाग की तरफ से  220 करोड़ के बजट से पाइप और अन्य सामान खरीदा गया है।

दो एजेंसियों को सौंपा काम

डिप्टी स्पीकर डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा का कहना है कि परियोजना के तहत दो एजेंसियों को अलग-अलग काम दिया गया है। जैन कंस्ट्रक्शन एजेंसी  90.44 करोड़ रुपये से नरवाना में भाखड़ा नहर के पास रिटेंशन टैंक, पंप हाउस बनाया जाएगा। 28 किलोमीटर तक 48 इंच पाइप लाइन नरवाना भाखड़ा नहर से बड़ौदी तक बिछाई जाएगी। 71.98 करोड़ रुपये से होने वाले काम का टेंडर योगी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। एजेंसी की ओर से पेयजल सप्लाई के लिए शहर में बूस्टर बनाए जाएंगे। 330 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

Also Read: अंबाला की ये 10 सड़कें होंगी चकाचक, 4.26 करोड़ रुपए की लागत से मरम्मत कार्य शुरू

इन कॉलोनी में बनेंगे बूस्टिंग स्टेशन

लोगों के घरों में निर्बाध पेयजल पहुंचाने के लिए लोको कॉलोनी, सुंदर नगर, राजकीय आईटीआई, नहर कॉलोनी, कृषि विभाग कार्यालय के पास, वीटा प्लांट के पास, पुरानी अनाज मंडी, काठ मंडी में, रानी तालाब के पास, पुराना बस स्टैंड, राजकीय कालेज, नागरिक अस्पताल, पुलिस लाइन, जेल के पास, जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय के पास, रोहतक रोड, भिवानी रोड पर बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके जरिये अलग-अलग कॉलोनियों में पेयजल की सप्लाई की जाएगी। डिप्टी स्पीकर डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा ने एजेंसी को काम को तय समय पूरा करने के निर्देश दिए है ।

Also Read: ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट पर 5452 करोड़ की लागत से काम शुरू, यहां बनेंगे स्टेशन

5379487