Logo
Haryana Crime News: जींद पुलिस ने डेढ़ साल के मासूम की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। दरअसल, मासूम के ताऊ और उसकी मां ने ही बच्चे का अपहरण कर उसे जिंदा नहर में फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Haryana Crime News: बीते दिन हरियाणा के जींद जिले के छात्तर गांव में डेढ़ साल के मासूम का शव नहर से बरामद हुआ। लोगों को शक था कि किसी ने बच्चे का अपहरण कर, उसकी हत्या की और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। हालांकि अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। दरअसल, मृतक मासूम के बच्चे की मां और उसके ताऊ ने ही मासूम को जिंदा नहर में फेंक दिया था और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी मां और ताऊ दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। 

मासूम के पिता अमित ने दर्ज कराई शिकायत

बता दें कि 13 मार्च को गांव छातर निवासी अमित ने उचाना थाना पुलिस में शिकायत दी, कि उसका बेटा यश घर के बाहर गली में खेल रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो लोग आए और उन्होंने उसके बेटे का अपहरण कर लिया। बेटे को अपहरण होता देख, अमित ने मोटरसाइकिल सवारों का पीछा किया कि  लेकिन आरोपी गांव बुआना गांव की तरफ फरार हो गए।

ये भी पढ़ें: नूंह में दिनदहाड़े फायरिंग, नमाज अदा करके लौट रहे व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

ताऊ निकला हत्यारा

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि डेढ़ वर्षीय बच्चे को उसका ताऊ सोनू मोटरसाइकिल पर ले गया है। इसके बाद पुलिस ने सोनू से पूछताछ की, तो उसने बताया कि बच्चे को नरवाना के निकट सिरसा ब्रांच नहर में जिंदा फेंक दिया था। इस पर पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर बच्चे की तलाश कराई। बच्चे का शव बडनपुर नहर में मिला। 

अवैध संबंधों के कारण मां ने बेटे को मारने की बनाई योजना

इसके बाद पुलिस ने सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। सोनू ने बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी अंशु के साथ उसके अवैध संबंध हैं। यश उन दोनों के बीच बाधा बन रहा था, जिसके कारण दोनों ने मिलकर उसको जान से मारने की योजना बनाई। इस योजना को अंजाम देने के लिए अंशू ने अपने बेटे को होली वाले दिन गली में खेलने के लिए छोड़ दिया। इसके बाद सोनू उसे बाइक पर बैठाकर ले गया और नहर में फेंक दिया। इसके बाद महिला अंशू को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

आरोपी महिला की दूसरी शादी 

शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। सोनू को तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया और अंशू को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे का पिता ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करता है। वहीं सोनू सब्जी बेचने का काम करता  है। जानकारी के अनुसार, ये आरोपित महिला अंशु की दूसरी शादी है। उसकी पहली शादी पिल्लूखेड़ा गांव में हुई थी। लेकिन वहां से उसका तलाक हो गया। तलाक के बाद उसने गांव छातर निवासी अमित से दूसरी शादी की थी। 

ये भी पढ़ें: नहर से मिला डेढ़ साल के बच्चे का शव: दो दिन पहले बाइक सवार लोगों ने किया था मासूम का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

jindal steel jindal logo
5379487