Logo
Mahendragarh Road Accident: महेंद्रगढ़ में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

Mahendragarh Road Accident: महेंद्रगढ़ में आज यानी 28 मार्च शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्राले और कैंटर के बीच टक्कर होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव टायरों के बीच में फंस गए। हादसे के वक्त मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह करीब 11 बजे नेशनल हाईवे 152 डी पर हुआ। ये हाईवे अंबाला और नारनौल शहरों को जोड़ता है। हादसे के बाद हाईवे यातायात भी काफी प्रभावित रहा। बताया जा रहा है कि नारनौल की ओर से रोडी से भरा ट्राला आ रहा था। ट्राला जब चितलांग गांव के पास आया, तब वहां पर एक कैंटर खड़ा हुआ था और ट्राला चालक ने कैंटर को टक्कर मार दी। इस हादसे में कैंटर के पास खड़े दो लोग भी चपेट में आ गए। हादसा इतना भयानक था कि दोनों के शव टायरों के बीच में फंस गए। ट्राला कुछ दूरी तक शवों को घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है। 

Also Read: हिसार में 4 दोस्त हुए सड़क हादसे का शिकार, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार

मृतकों की नहीं हुई शिनाख्त

पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। ऐसा कहा जा रहा है कि अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। ट्राला राजस्थान के नंबर का बताया जा रहा है पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Also Read: नूंह में बस ने तीन लोगों को मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौके पर हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल

jindal steel jindal logo
5379487