Haryana Four Lane Highway: हरियाणा सरकार की तरफ से सड़क परिवहन को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस कड़ी में सरकार की तरफ से फैसला लिया गया है कि डबवाली यानी सिरसा से पानीपत तक करीब 300 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाईवे बनाया जाएगा। इस हाईवे के बन जाने के बाद वाहनों का आवागमन आसान हो जाएगा। इसके अलावा चालकों को भी इसका फायदा मिलेगा। हाईवे बनाने के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाएंगी। उन किसानों को सरकार की तरफ से मुआवजा राशि दी जाएगी।
प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार ने भी दी मंजूरी
केंद्र सरकार की तरफ से भी इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है। केंद्र सरकार ने हाईवे की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) के 80 लाख रुपये की परमिशन दी है। यह हाईवे प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ने का काम करेगा। इस हाईवे के माध्यम से 7 नेशनल हाईवे का कनेक्शन हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट से व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। हाईवे के बन जाने से भारी वाहनों का दबाव भी कम रहेगा। इसके अलावा यह हाईवे प्रदेश के 14 प्रमुख कस्बों को जोड़ने का काम करेगा।
Also Read: हिसार एयरपोर्ट पर गरजेंगे लड़ाकू विमान, 18 पायलट चार दिन तक चलाएंगे खास प्रोग्राम
इन इलाकों से गुजरेगा हाईवे
हाईवे के बन जाने के बाद पानीपत के उद्योगपतियों को सिरसा से कपास लाने के लिए रास्ता आसान हो जाएगा। यह फोरलेन हाईवे गांव सिवाह से शुरू होकर सुताना, थर्मल, ऊंटला, नारा, असंध, नगुरां, उचाना, लीतानी, उकलाना, सनियाणा, भूना, रतिया, हांसपुर, सरदुलगढ़, रोडी, कालावाली से डबवाली तक विकसित होगा। फतेहाबाद जिले में यह हाईवे पंजाब बॉर्डर से शुरू होकर रतिया, भूना और सनियाणा तक पहुंचेगा। यह हाईवे डबवाली, कालावाली, रोडी, सरदुलगढ़, हांसपुर, रतिया, भूना, सनियाणा, उकलाना, लीतानी, उचाना, नगुरां और असंध सफीदों से पानीपत होते हुए गुजरेगा।