Bhupinder Singh Hooda: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को सुनील जाखड़ के पोते की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए थे। पीएम मोदी के साथ अमित शाह भी मौजूद थे। रिसेप्शन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हुए थे। इसका एक वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में हुड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दूसरे के हालचाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। इसे लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है। हुड्डा ने पीएम मोदी के इनविटेशन को लेकर बयान दिया है।

दिल्ली में हुआ था वेडिंग रिसेप्शन

दिल्ली में पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के पोते का रिसेप्शन हुआ था। इसका एक वीडियो सामने आया था। वीडिय में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को देखकर पीएम मोदी कहते हैं कि 'कहां हो भाई आजकल? कभी भी मिलिए आकर। इसके बाद वह थोड़ा आगे जाकर रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा से भी हाथ मिलाते हुए कहते हैं- अरे, जूनियर हुड्‌डा यहां खड़े हैं। कल काफी याद किया था।'

प्रधानमंत्री मोदी के इनविटेशन पर हुड्डा ने क्या कहा ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इनविटेशन पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सफाई दी है। इसे लेकर हुड्डा ने कहा कि 'फिर क्या हो गया? शादी थी, सब मिलते हैं। उन्होंने मुझे नहीं बुलाया है। मेरे पास एक व्यक्ति खड़े थे, उनको बुलाया है। उन्होंने समय मांगा था, मेरे पास अश्वनी कुमार जी खड़े थे उनको बुलाया है।जब वह 10 साल चीफ मिनिस्टर थे तो रोज ही मिलते थे। कॉन्फ्रेंस में मिलते थे। अरे ये तो प्रजातंत्र है, राजनीतिक विरोध है हमारा, कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है।'

Also Read: पीएम मोदी ने भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा से मैरिज रिसेप्शन में की मुलाकात, बोले- आकर मिलिए कभी...

बीजेपी में शामिल होने का दिया ऑफर

जुलाना नगर पालिका चुनाव में प्रचार करने के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने भी पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर तक दे डाला था। बड़ौली ने कहा था कि 'राजनीति में सारी संभावनाएं खुली रहती हैं। अगर हुड्डा भाजपा में शामिल होना चाहें तो आ सकते हैं। राजनीति में कब क्या हो जाए, किसी को पता नहीं होता।'

Also Read: नायब सैनी और मनोहर लाल की सुरक्षा में गड़बड़ी, 15 मिनट सड़क पर खड़ा रहा काफिला, CM ने उठाए सवाल