Haryana Politics: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के जीतने के बाद से कांग्रेस के नेताओं ने एक दूसरे की पोल खोलनी शुरु कर दी है। नेताओं का जुबानी हमला एक दूसरे पर अभी तक जारी है। बीजेपी की जीत के बाद से ही कांग्रेस के नेताओं द्वारा ईवीएम की गड़बड़ी जैसे तमाम दावे भी किए जा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए बयानों पर भाजपा नेता शाज़िया इल्मी ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राहुल गांधी के रिजेक्शन पर मुहर लग चुकी है- शाज़िया
मीडिया से बात करते हुए हरियाणा चुनाव नतीजों पर, भाजपा नेता शाज़िया इल्मी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, राहुल गांधी की झूठ और फरेब से भरी दुकान चल रही थी, जिस पर अब ताला लग गया है। चुनावों में राहुल गांधी के रिजेक्शन पर अब मुहर लग चुकी है। शाज़िया इल्मी ने कहा, जनता राहुल गांधी की असलियत समझ चुके हैं, उनकी खटाखट की पॉलिसी की असलियत लोग देख रहे हैं और बर्दाश्त कर रहे हैं, भले वो तेलंगाना हो, हिमाचल हो या कर्नाटक हो।
शाज़ियाइल्मी ने कहा, राहुल गांधी को फैक्ट फाइंडिंग टीम की बहुत ज्यादा जरुरत है। राहुल गांधी को अपने सामने आईना रखने बहुत जरूरत है, ताकि वह अपने सारे पुराने बयान और झूठे बयानों को फिर से देख लें, उन्हें खुद पता चल जाएगा, उनकी हार कैसे हुई और क्यों हुई।
Also Read: हरियाणा में चली बीजेपी की लहर, लेकिन इन भाजपा मंत्रियों का हुआ बंटाधार; देखें सूची
ईवीएम के सवाल पर शाज़िया इल्मी कहती हैं, दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। सबसे पहले तो उमर अब्दुल्ला ही उन्हें आड़े हाथ लेंगे, कहेंगे कि क्यों ऐसा कर रहे हो ? हमारी जीत पर काला धब्बा क्यों लगा रहे हो। अगर राहुल गांधी को ईवीएम में गड़बड़ियों का यकीन है तो सबसे पहले उन्हें हिमाचल सरकार, तेलंगाना और कर्नाटक सरकार से इस्तीफा दे देना चाहिए।