Logo
Chandigarh Reel Controversy: चंडीगढ़ में महिला के रील बनाने पर पति पुलिस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले को लेकर आरोपी महिला ने बयान दिया है।

Chandigarh Reel Controversy: चंडीगढ़ में सेक्टर-20 के गुरुद्वारा चौक पर बीच सड़क पर डांस करके  रील बनाना महिला को भारी पड़ गया। इस मामले में महिला के  पुलिस कॉन्स्टेबल पति को सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि महिला के डांस का वीडियो उसके पति के सोशल मीडिया अकाउंट से ही अपलोड किया गया था, जिसके बाद महिला के पति को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

कॉन्स्टेबल जसबीर की शिकायत पर केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक महिला के पति का नाम अजय कुंडू बताया जा रहा है। आरोपी महिला की पहचान ज्योति के तौर पर हुई है। पुलिस हेड कॉन्स्टेबल जसबीर की ओर से मामले की शिकायत दी गई है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में गुरुद्वारा चौक पर 20 मार्च 2025 को एक महिला ने बीच सड़क पर नाचना शुरू कर दिया। उस दौरान उसका एक साथी उसकी डांस की वीडियो बना रहा था।

महिला जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े गाड़ियों के सामने नाच रही थी। महिला हरियाणवी गाने चलाकर डांस कर रही थी। उस वक्त महिला के साथी के अलावा मौके से गुजर रहे दूसरे लोग भी उसकी वीडियो बना रहे थे। पुलिस कॉन्स्टेबल जसबीर ने बताया कि सार्वजनिक जगह, विशेष रूप से बीच सड़क पर महिला की इस हरकत से ट्रैफिक में बाधा आई। इससे ट्रैफिक संचालन में परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत से रोड हादसों का कारण बनती है। इसलिए कॉन्स्टेबल की ओर से महिला के खिलाफ शिकायत दी गई।

Also Read: सोनीपत में हाफ मैराथन का आयोजन, ट्रैक सूट पहनकर सीएम सैनी ने लगाई दौड़

आरोपी महिला ने पुलिस को क्या बताया ?

पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ज्योति का कहना है कि वह अपनी भाभी के साथ सेक्टर 32 हनुमान मंदिर में माथा टेकने गई थी। वापस आते समय उसने बीच सड़क पर डांस करते हुए वीडियो बनाया। महिला ने कहा कि उसने वीडियो तब बनाया जब वह जेब्रा क्रॉसिंग पर गाड़ी खड़ी हुई थी। इसके बाद  ज्योति और उसकी भाभी पूजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। शिकायत मिलने के अगले ही दिन उन्हें थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Also Read: गुलाब चंद कटारिया ने माता मनसा देवी मंदिर के दर्शन किए, मां से मांगी मन्नत; निकालेंगे ये यात्रा

5379487