Gurugram News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज यानी रविवार को गुरुग्राम में अर्ली स्क्रीनिंग एंड डिटेक्शन ब्रेस्ट कैंसर प्रोग्राम का उद्घाटन किया। बता दें कि यह शहर देश का पहला ऐसा शहर होगा, जहां ट्रेक्ट ब्रेस्ट एग्जामिनेशन तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का नाम सवेरा रखा गया, वहीं जर्मनी के बाद भारत विश्व का दूसरा ऐसा देश होगा जहां इस तरह के केंद्र को संचालित किया जा रहा है।
क्या है ट्रैक्ट ब्रेस्ट एग्जामिनेशन तकनीक
इस तकनीक का उपयोग बढ़ते स्तन कैंसर के मामलों को देखने के लिए किया जाता है। विशेषज्ञ 40 साल के बाद महिला ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामिनेशन का सुझाव देती हैं। इस तकनीक के माध्यम से आप तीनों उंगलियों को अपने स्तन के बाहरी स्किन पर घुमाते हुए हल्का-हल्का दबाया जाता है। ऐसा करते समय यह ध्यान देना होता है कि कहीं ब्रेस्ट के स्किन के अंदर की टिशू को महसूस करते समय कोई दबाव तो नहीं पड़ रहा। इस तकनीक को करते समय ध्यान से पूरे ब्रेस्ट एरिया को कवर करना होता है।
इस तकनीक के माध्यम से होगा प्रॉपर इलाज
गुरुग्राम देश का पहला ऐसा शहर है जहां ट्रेक्ट ब्रेस्ट एग्जामिनेशन तकनीक का प्रयोग किया गया। इस तकनीक के मार्फत 6 ब्लाइंड गर्ल अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए सरकारी अस्पतालों में अपनी इस तकनीक के द्वारा महिलाओं की ब्रेस्ट की जांच करेंगी। साथ ही 6 ब्लाइंड गर्ल खुद इस जांच को करने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगी, इस तकनीक के माध्यम से 0.5 जैसी छोटी गांठ को भी अपनी उंगलियों के मार्फत ढूंढ लेंगी। इस जांच में किसी महिला के ब्रेस्ट में कोई गांठ पाई जाती है तो उसके बाद उसका प्रॉपर इलाज अस्पताल में किया जाएगा। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस प्रोजेक्ट को सवेरा प्रोजेक्ट दिया गया।
सीएम हुए गुरुग्राम मैराथन में शामिल
वहीं, इस प्रोग्राम में शामिल होने से पहले गुरुग्राम में आज मैराथन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और क्रिकेटर शिखर धवन शामिल हुए। वहीं, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कार्यक्रम में ऐलान किया कि अब हर साल फरवरी के आखिरी सप्ताह में मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन के लिए अलग-अलग कैटेगरी में 40 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस दौरान खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला। साथ ही, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर लोगों ने जमकर ठुमके लगाए।