Logo
FNG Expressway: हरियाणा सरकार ने FNG एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी है। इस कनेक्टिविटी के लिए काम भी शुरू कर दिया गया है। इस कनेक्टिविटी से फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के बीच का सफर आसान हो जाएगा। 

FNG Expressway: फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद को जोड़ने के लिए FNG एक्सप्रेसवे को हरियाणा सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। हरियाणा सरकार के इस कदम से हरियाणा ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लोगों को राहत मिलेगी। हरियाणा सरकार की तरफ से इसका नक्शा भी पास कर दिया गया है और जल्द ही इस परियोजना का काम भी शुरू होने की उम्मीद है। 

सुबह-शाम लगने वाले लंबे जाम से मिलेगी निजात

शुक्रवार को हरियाणा बजट पर चर्चा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी, जहां मंत्री विपुल गोयल ने FNG Expressway के बारे में जानकारी दी। बता दें कि नौकरी और दूसरे कामों के लिए रोजाना लगभग 1 लाख से ज्यादा लोग फरीदाबाद से गाजियाबाद और नोएडा के बीच सफर करते हैं। वहीं फरीदाबाद और नोएडा के बीच यमुना होने के कारण कोई सीधी कनेक्टिविटी नहीं है। इसके कारण लोगों को कालिंदी कुंज होते हुए नोएडा जाना होता है। इस सड़क पर सुबह और शाम लगने वाले लंबे जाम के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी होती हैं। 

ये भी पढ़ें: Haryana Government: हरियाणा में जमीन बंटवारे के विवादों को होगा निपटारा, नायब सरकार ने लागू किया नया कानून, जानिए नियम

कनेक्टिविटी के लिए तेजी से काम कर रही हरियाणा सरकार 

विपुल गोयल ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि लालपुर गांव के पास यमुना नदी पर लगभग 600 मीटर लंबा पुल तैयार किया जाएगा। इस पर आने वाली लागत हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार 50-50 फीसदी वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कनेक्टिविटी के लिए तेजी से काम कर रही है। इसी कड़ी में फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच रेपिड मेट्रो और कई स्टेशनों पर नई मेट्रो लाइन बन रही है। बल्लभगढ़ से पलवल के बीच मेट्रो के सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है।  

उत्तर प्रदेश में काफी हद तक काम पूरा

नोएडा अथॉरिटी ने लगभग 20 साल पहले FNG की योजना तैयार की थी, जिसका मकसद शहरों के बीच अच्छी यातायात सुविधा को आसान बनाना था। उत्तर प्रदेश सरकार ने काफी हद तक अपने इलाके में सड़क निर्माण का काम पूरा कर लिया है। हालांकि हरियाणा सरकार की तरफ से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया था। 

ये भी पढ़ें: 13 महीने बाद खनौरी बॉर्डर चालू : हरियाणा और पंजाब पुलिस ने सड़क से हटवाए बैरिकेड्स, उद्योगों को 10 हजार करोड़ का नुकसान

jindal steel jindal logo
5379487