Haryana Government: हरियाणा में अब सरकार गनमैन कल्चर पर एक्शन लेगी। इसके लिए सरकार पहले राज्य में VIP सिक्योरिटी को रिव्यू किया जाएगा। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जिन मंत्रियों और विधायकों को हार नहीं मिली थी, उनकी सुरक्षा में अब कमी की जाएगी। जिन मंत्रियों को सिक्योरिटी की जरूरत है, उनकी सुरक्षा को बढ़ाया भी जा सकता है। सिक्योरिटी का रिव्यू सरकार के मंत्री और अधिकारियों का भी किया जाएगा।
विधानसभा चुनाव में BJP के 8 मंत्री हारे
जानकारी के मुताबिक, सिक्योरिटी असेसमेंट कमेटी (SAC) ने पूरा इनपुट भी जुटा लिया है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी से जुड़े पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों को 2-2 गनमैन देने का फैसला कायम रहेगा। विधानसभा चुनाव में BJP के 8 मंत्री चुनाव हार गए थे। इनमें कंवरपाल गुर्जर (जगाधरी), रणजीत चौटाला (रानियां), डॉ. कमल गुप्ता (हिसार), सुभाष सुधा (थानेसर), संजय सिंह (नूंह), अभय यादव (नांगल चौधरी) ,जयप्रकाश दलाल (लोहारू) और असीम गोयल (अंबाला सिटी) शामिल हैं।
सिक्योरिटी को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने भी कहा है कि, 'जब तक किसी सक्षम प्राधिकारी द्वारा यह सिद्ध न किया जाए कि कोई असाधारण परिस्थिति है, जो सुरक्षा की मांग को जायज ठहराती हो, तब तक निजी व्यक्तियों को सरकारी सुरक्षा देना ठीक नहीं है। विशेष रूप से यदि खतरा किसी सार्वजनिक सेवा या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ नहीं है, तो सरकार को करदाताओं के पैसे से विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग बनाना अनुचित होगा।'
सीएम सैनी समेत 3 लोगों को Z प्लस सिक्योरिटी
हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय तीनों वीआईपी को Z प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। सीएम पद से हटने के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को Z+ सिक्योरिटी दी गई थी। VIP सुरक्षा का आकलन करने के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी से इनपुट मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है। दूसरी तरफ ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज को Z सिक्योरिटी मिली हुई है। इससे पहले भी सरकार के टर्म में विज को Z सिक्योरिटी मिली हुई थी। इस सिक्योरिटी के तहत विज के काफिले में दो एस्कॉर्ट वाहन मिले हुए हैं।
Also Read: नायब सैनी और मनोहर लाल की सुरक्षा में गड़बड़ी,15 मिनट सड़क पर खड़ा रहा काफिला, CM ने उठाए सवाल
भूपेंद्र सिंह हुड्डा को Y श्रेणी की सिक्योरिटी
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला को Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है। दूसरी तरफ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को Y श्रेणी की सिक्योरिटी दी गई है। इसे लेकर कांग्रेस ने 2024 में सवाल भी उठाए थे। कांग्रेस के तत्कालीन कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज का कहना था कि हुड्डा राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं, उन्हें पार्टी के कामों के कारण हरियाणा के अलावा दूसरे राज्यों में भी जाना पड़ता है। ऐसे में उनकी सुरक्षा बेहद अहम है। उन्हें Z प्लस श्रेणी की सिक्योरिटी दी जानी चाहिए।
उस वक्त सरकार ने हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष रहते हुए सिक्योरिटी दी गई थी। लेकिन अब वह नेता प्रतिपक्ष भी नहीं रहे हैं। ऐसे में संभावना है कि उनकी सिक्योरिटी कम की जा सकती है। सीएम सैनी के सभी कैबिनेट मंत्रियों और पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व NIA निदेशक आईसी मोदी, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और राव इंद्रजीत को गृह मंत्रालय के निर्देश पर Y कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है।
Also Read: हरियाणा सिविल सचिवालय में मधुमक्खी हमले के खिलाफ सरकार का एक्शन, CS अनुराग रस्तोगी ने दिए निर्देश